2 News : कपिल और सुनील में हुई सुलह, इस शो में दिखेंगे साथ-साथ, परेश ने इसलिए लिया रणबीर-आलिया का नाम

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। सेलेब्रिटी गेस्ट के साथ टीवी पर आने वाला उनका शो सुपरहिट है। इसमें कपिल के साथी कलाकार भी खूब रंग जमाते हैं। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं सुनील ग्रोवर, जो गुत्थी के किरदार में सबका दिल जीतने में सफल रहे थे। हालांकि वे पिछले कुछ सालों से शो से दूर थे, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है। अब एक बार फिर से कपिल और सुनील की जोड़ी धूम मचाने को तैयार है।

वे साथ में नया शो लेकर आ रहे हैं। इसका लगभग एक मिनट का प्रोमो वीडियो कपिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें कपिल कहते हैं, “मैं हूं कपिल शर्मा, मैं आ रहा हूं Netflix पे।” इतने में ही सुनील भी आते हैं और कहते हैं, “मुझे तो आप जानते ही हैं, मैं भी आ रहा हूं Netflix पे।” इस पर दोनों एक-दूसरे से कहते हैं, “अच्छा आप भी जा रहे हैं नेटफ्लिक्स पर तो चलिए साथ चलते हैं।” और फिर कपिल बताते हैं कि वो और सुनील एक साथ Netflix पर आ रहे हैं।

वीडियो में कपिल के अलावा कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक भी दिखते हैं। कुछ दिनों पहले भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले इस शो का प्रोमो जारी किया गया था, लेकिन उसमें सुनील नदारद थे। उल्लेखनीय है कि साल 2017 में कपिल और सुनील के बीच विवाद हो गया था। दरअसल “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” की पूरी टीम मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) से एक शो करके लौट रही थी कि तभी किसी बात को लेकर दोनों दिग्गज फ्लाइट में उलझ गए। इसके बाद दोनों साथ नजर नहीं आए।

परेश रावल ने नेपोटिज्म को बताया ‘बेकार की बहस’, दोनों बेटे हैं एक्टर

परेश रावल बॉलीवुड में लंबी पारी खेल चुके हैं और अभी भी एक्टिव हैं। वे करीब 40 सालों से फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। परेश के बेटे आदित्य और अनुरुद्ध भी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में परेश ने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को 'बेकार की बहस' बताया है। परेश ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि मेरे बेटे अपने फैसले खुद लेते हैं। वे जब तक गलतियां नहीं करेंगे, सीखेंगे नहीं। मैं उन्हें कोई सलाह सिर्फ तब देता हूं, जब वे मुझसे कुछ पूछते हैं। उन्हें रास्ता खुद बनाने दीजिए।

वे बहुत मेहनती और हुनरमंद हैं। उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल नहीं किया है। मुझे लगता है नेपोटिज्म बकवास है। अगर मेरे बेटों में रणबीर कपूर या आलिया भट्ट जितनी प्रतिभा होती तो मैं उन पर सारा पैसा लगा देता। मैं क्यों ना लगाऊं? इसमें गलत क्या है? डॉक्टर का बेटा डॉक्टर नहीं बनेगा तो क्या नाई का बेटा डॉक्टर बनेगा? जो लोग वंशवाद का शोर मचाते हैं, उनसे पूछिए वे अपने पिता की विरासत खुशी से क्यों ले लेते हैं? उसे पड़ोसी को दे दीजिए।