2 News : ऋषभ ने बॉलीवुड के लिए की यह टिप्पणी तो हुए ट्रॉल, देखें ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ का BO पर हाल

साउथ इंडियन एक्टर ऋषभ शेट्टी 'कांतारा' की रिलीज के बाद पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। हिंदी भाषी राज्यों में उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ में ऋषभ ने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया था। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को हाल ही में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि अब ऋषभ ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे वह सोशल मीडिया यूजर्स से घिर गए हैं। उन्हें ट्रॉल किया जा रहा है।

ऋषभ ने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा था कि “बॉलीवुड भारत को गलत तरीके से दिखाता है।” ऋषभ ने यह बाद प्रमोद शेट्टी स्टारर अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'लाफिंग बुद्धा' के प्रमोशन के दौरान कही। ऋषभ ने मेट्रो सागा को जो इंटरव्यू दिया वह वायरल हो रहा है। ऋषभ ने कन्नड़ में बोलते हुए कहा कि भारतीय फिल्में, खासकर बॉलीवुड, भारत को खराब रोशनी में दिखाती हैं। इन आर्ट फिल्मों को ग्लोबल इवेंट्स में आमंत्रित किया जाता है और रेड कार्पेट दिया जाता है। मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य, मेरी भाषा-मेरा गौरव।

इसे वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव रूप में क्यों न लिया जाए और मैं यही करने की कोशिश करता हूं। ऋषभ की यह टिप्पणी नेटिजंस को नागवार गुजरी। लोगों ने ‘कांतारा’ के कुछ सीन का हवाला देते हुए उन्हें 'हिपोक्रेट' तक कह दिया है। देखिए ऋषभ के लिए कैसे-कैसे कमेंट पास किए गए :- “आपकी फिल्म कांतारा में जो गलत व्यवहार था उसे ग्लोरिफाई करने पर क्या कहेंगे?”,

“सफलता तो आती-जाती रहती है लेकिन औरतों की कमर पर नोचना और बॉलीवुड के लिए उलटा-सीधा बोलना परमानेंट है।”, “कितना जलनखोर इंसान है, कट्टर बॉलीवुड हेटर। इसने अपनी थर्ड क्लास ओवररेटेड फिल्म के सपोर्ट के लिए बॉलीवुड से भीख मांगी थी जो कि जानवरों को मारने, ठरकियों, जानवर खाने और महिलाओं के शोषण से भरी थी। अब असली रंग दिखा रहा है।”

श्रद्धा और राजकुमार की ‘स्त्री 2’ ने पार किया 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' पर धमाल मचा रही है। महज 6 दिन में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'स्त्री 2' ने मंगलवार (20 अगस्त) को 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसका कुल कलेक्शन 254.55 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म का बजट मात्र 50 करोड़ था।

इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अदाकारी का तड़का लगाया है। 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान व ज्योति देशपांडे हैं। यह साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ भी 15 अगस्त को रिलीज हुई थी, जो दोस्ती पर आधारित हैं। फिल्म ने मंगलवार को मात्र 1.10 करोड़ कमाए और इसकी टोटल कमाई 17.15 करोड़ पहुंच गई है।

फिल्म का बजट 100 करोड़ है। इसी तरह 15 अगस्त को रिलीज हुई ‘वेदा’ भी धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। इसमें जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। वेदा ने मंगलवार को 60 लाख रुपए ही बटोरे। फिल्म की कुल कमाई 16.10 करोड़ रुपए ही हुई है।