2 News : इस दिन रिलीज होगा ‘कांतारा’ के दूसरे पार्ट का फर्स्ट लुक, इन 3 स्टार्स के साथ अनुपम ने शेयर की फोटो

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें हर कोई पसंद करता है। ‘कांतारा’ एक ऐसी ही फिल्म है, जिसके फैंस देश के हर कोने में मौजूद हैं। यह फिल्म पिछले साल कन्नड़ के साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम, तुलु व हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म की क्रिटिक्स ने तो तारीफ की ही, साथ ही यह दर्शकों की अपेक्षाओं पर भी खरी उतरी। कम बजट की ‘कांतारा’ ने बढ़िया कमाई की। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक 16 करोड़ के बजट में बनी ‘कांतारा’ ने पूरी दुनिया में 398 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

अब लोगों में इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। 'कांतारा चैप्टर वन' फिल्म के फर्स्ट लुक की डिटेल सामने आई हैं। इसका फर्स्ट लुक सोमवार (27 नवंबर) को रिलीज होगा। प्रोडक्शन हाउस होमबेल फिल्म्स ने इसका टाइम भी शेयर किया है। इसके अनुसार 27 नवंबर को दोपहर 12.25 पर ‘कांतारा चैप्टर वन’ की पहली झलक सबके सामने आएगी। यह हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी।

बताया जा रहा है कि ये सीक्वल न होकर प्रीक्वल है। ऐसे में ‘कांतारा’ की कहानी को आगे बढ़ाया और दिखाया जाएगा। जारी किए गए पोस्टर के साथ लिखा गया है- “ये सिर्फ लाइट नहीं है, ये दर्शन है।” दूसरे पार्ट को भी ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहां #KantaraChapter1 ट्रेंडिंग में है।

फोटो शेयर कर अनुपम खेर को याद आई 1968 में बनी फिल्म ‘पड़ोसन’, लिखा...

मशहूर एक्टर अनुपम खेर 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 68 वर्षीय अनुपम सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी ग्रुप फोटो शेयर की हैं। अनुपम ने इसका दिलचस्प कैप्शन दिया है।

अनुपम ने पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “इस तस्वीर को कैप्शन दें : मुझे नहीं पता कि कुछ साल पहले ली गई #रणवीर#वरुण और #अर्जुन की यह तस्वीर मुझे फिल्म #पड़ोसन की याद क्यों दिलाती है। हो सकता है यहीं पागलपन पैदा हो गया हो। साथ ही #Arjun को फिल्म #Karma से #DrDang के पोस्टर पर पोंट करना न भूलें! #एक्टर्सलाइफ #फ्रेंड्स #फन।”

फोटो में बीच में अनुपम दिखाई दे रहे हैं और ये तस्वीर रणवीर ने खींची है। रणवीर, अर्जुन और वरुण ने मजेदार एक्सप्रेशन दिखाए। ‘गुंडे’ के सह-कलाकार रणवीर-अर्जुन ने पाउट बनाने की कोशिश की है। अर्जुन को एक फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसमें अनुपम साल 1986 की फिल्म ‘कर्मा’ में डॉ. डैंग के किरदार में दिखे। फिल्मों के पोस्टर अनुपम के पीछे की दीवार पर सजे हुए हैं।