इलाज बीच में छोड़ अस्पताल से भाग सकती हैं कनिका कपूर, ट्रीटमेंट लेने में दिखा रहीं नखरे

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमित है और उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में चल रहा है। लेकिन खबर है कि कनिका मेडिकल स्टाफ को सपोर्ट नहीं कर रही हैं। लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर ने कनिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं। वहीं, कनिका कपूर का कहना है कि उनके साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव किया जा रहा है। उन्हें खाने के लिए केवल दो केले और मक्खी लगा हुआ संतरा खाने को दिया गया। सिंगर ने कहा कि उन्हें भूख- प्यास लगी है, बुखार है लेकिन अस्पताल में कोई उनका ख्याल नहीं रख रहा है।

वहीं, डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में कनिका कपूर को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराइ गई हैं। उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन उनका व्यवहार ठीक नहीं है। उनके नखरे जारी हैं। वे पेशेंट नहीं बल्कि स्टार्स जैसा व्यवहार कर रही हैं। उनकी डिमांड्स के चलते PGI वाले परेशान हैं। कनिका के आइसोलेटेड कमरे में टॉयलेट, पेशंट बेड और टेलिविजन भी है। इतना नहीं उन्होंने यह भी बताया, 'हमने कनिका के लिए ज्यादा गार्ड रखे हैं क्योंकि मुमकिन है कि वो भाग जाएं या शायद और लोगों में भी यह इंफेक्शन फैलाएं।'

बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस लौटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां से आने के बाद वे एयरपोर्ट पर बिना कोरोना जांच करवाए निकल आईं थी। इसके बाद उन्होंने कई पार्टीज अटेंड की। बाद में तबियत खराब होने पर जब उन्होंने जांच करवाई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इस दौरान उनसे संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होने के संदेह में है। सभी की मेडिकल जांच की जा रही है।