2 News : खान तिकड़ी को लेकर कंगना ने जाहिर की यह इच्छा, काजोल ने जॉनी लीवर को ऐसे किया बर्थडे विश

एक्ट्रेस कंगना रनौत की एक अलग ही शख्सियत है। वह शानदार एक्टिंग के साथ अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब वह हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद भी हैं। जल्द ही उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इससे पहले आज बुधवार (14 अगस्त) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर कंगना ने पत्रकारों के साथ बातचीत में खान तिकड़ी (सलमान, शाहरुख, आमिर) के साथ एक फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की।

कंगना ने कहा कि मैं एक फिल्म का निर्माण व निर्देशन करना चाहूंगी, जिसमें तीनों खान अभिनय करें। वे प्रतिभाशाली हैं और सिनेमा जगत के लिए बहुमूल्य हैं। हमें उनका हमेशा आभारी होना चाहिए। वे ऐसे लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें इस तरह के जुड़ाव की जरूरत होती है। तीनों खान में एक ‘कलात्मक पक्ष’ है, जो कई फिल्म में नहीं दिखा है। मैं कई अभिनेताओं के साथ फिल्म बनाना चाहूंगी। एक अभिनेता जिनके साथ मैं फिल्म नहीं बना पाई, उसका मुझे हमेशा अफसोस रहेगा, वे हैं इरफान खान साहब। वे मेरे पसंदीदा खानों में से एक हैं।

मुझे हमेशा उनकी कमी खलेगी। उल्लेखनीय है कि तीनों खान ने अब तक एक साथ कोई फिल्म नहीं की है। कंगना ने यह भी दावा किया कि उनका फिल्म इंडस्ट्री ने बॉयकॉट भी किया। ‘इमरजेंसी’ फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका निर्माण जी स्टूडियो और कंगना की मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा किया गया है।

काजोल और जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में साथ किया है काम

कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर आज बुधवार (14 अगस्त) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जॉनी 67 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ फिल्म इंडस्ट्री के साथी जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस काजोल ने भी जॉनी को विश किया है। जॉनी ने बड़े पर्दे पर काजोल के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसमें से एक 'बाजीगर' भी है जो साल 1993 में रिलीज हुई थी।

काजोल ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर कर ‘बाबूलाल’ का किरदार निभाने वाले जॉनी को खास अंदाज में बधाई दी है। काजोल ने कैप्शन में लिखा, “बाबूलाल का जन्मदिन है, केक खाना जरूरी है। जन्मदिन मुबारक हो जॉनी लीवर।” उल्लेखनीय है कि 'बाजीगर' में जॉनी ने शानदार कॉमेडी की थी, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

जॉनी का बचपन गरीबी में बीता। उन्होंने दारू के ठेके पर भी काम किया। वे स्कूल भी जाते थे और काम भी करते थे। हिन्दुस्तान लीवर में 6 साल नौकरी की। उनके पिता वहां काम करते थे। साल 1982 में जॉनी की कॉमेडी की एक ऑडियो कैसेट रिलीज हुई थी। लंबे संघर्ष के बाद जॉनी ने अपनी पहचान बनाई।