कंगना और रानी की इन फिल्मों की रिलीज डेट घोषित, K3G के 20 साल का जश्न मनाने में जुटे करण

एक्ट्रेस कंगना रनौत की पिछली फिल्म थलाइवी थी। इसमें कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व एक्ट्रेस दिवंगत जे.जयललिता का किरदार निभाया था। अब कंगना एक और मच अवेटेड फिल्म तेजस की रिलीज डेट सामने आ गई है।

कंगना ने इसमें एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाई है। सशस्त्र बलों में हमारे बहादुर जवानों का सम्मान करते हुए, टीम 'तेजस' ने घोषणा कर दी है कि फिल्म अगले साल दशहरा के अवसर पर 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद आरएसवीपी की भारतीय सशस्त्र बलों पर दूसरी फिल्म है, जो सेना की सराहना करती है और बड़े पैमाने पर देश को प्रेरित करती है।

इस बीच रानी मखर्जी की आने वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। इसे अगले साल 20 मई को रिलीज किया जाएगा। इस बारे में एम्मे एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को हिलाकर रख दिया। कोरोनाकाल में इस फिल्म के पूरे अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को बायो बबल में शूट किया गया। इसकी शूटिंग एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में हुई।

एम्मे एंटरटेनमेंट ने लिखा, ‘अपने सामने आने वाली सभी बाधाओं से लड़कर इस मां को अपने बच्चे के लिए मजबूत होना चाहिए। एक सच्ची कहानी से प्रेरित रानी मुखर्जी स्टारर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे शुक्रवार 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रानी ने हाल ही 3 साल के बाद ‘बंटी और बबली 2’ से वापसी की थी।

कभी खुशी कभी गम फिल्म के 14 दिसंबर को 20 साल हो जाएंगे पूरे

डायरेक्टर करण जौहर की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम (K3G) जल्द ही 20 साल पूरे करने जा रही है। यह मल्टीस्टारर फैमिली ड्रामा मूवी 14 दिसंबर 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर की प्रमुख भूमिकाएं थीं। करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर कर यह फिल्म याद की है। करण ने लिखा कि 20 साल हो जाएंगे और मैं अब भी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का और लोगों का इसे देखने का वह उत्साह महसूस करता हूं। पर मुझे लगता है इसका प्रभाव मेरे अंदर काफी बाद में समाया। और उसके बाद से वह फीलिंग कभी रुकी नहीं है।

सभी वीडियो, वो ओकेजन्स जिसमें फिल्म का संगीत फिल्माया गया, वो डायलॉग्स जिसे लोगों ने अपनी डेली लाइफ में भर लिया और हां वो फैशन। और इन सबके बीच, मैं ये भी देखता हूं कि ये सब बस अपने परिवार को प्यार करने के बारे में है। #20YearsofK3G का जश्न मनाएं हमारे साथ इस पूरे हफ्ते क्योंकि हमारे पास आपके लिए बहुत कुछ है। आपको बता दें कि 400 मिलियन के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.36 बिलियन की कमाई की थी।