एक्ट्रेस कंगना रनौत (38) मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ये फिल्म विवादों के चलते 6 सितंबर को सिनेमाघरों में नहीं आ पाई। जल्द ही इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस होगी। इस बीच कंगना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना ने हाल ही में अपना बांद्रा पाली हिल वाला आलीशान बंगला बेच दिया है। बताया जा रहा है कि मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने कर्ज चुकाने और हिमाचल प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र और दिल्ली में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह बंगला बेचा है।
इसी बंगले पर 4 साल पहले BMC का बुलडोजर भी चला था। पिछले महीने 'कोड एस्टेट' नाम के यूट्यूब पेज ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें बताया गया कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिकाऊ है। इसे देख ऐसा लग रहा था कि वो कंगना का ऑफिस है। बंगला और उसके आस-पास का इलाका मिलाकर 285 स्क्वायर मीटर है। इसमें 3042 स्क्वायर फीट का बंगला और 500 स्क्वायर फीट की पार्किंग है।
बंगले में दो मंजिलें हैं और इसकी कीमत 40 करोड़ रुपए बताई गई थी, लेकिन यह 32 करोड़ रुपए में बिक गया है। कंगना ने ये बंगला साल 2017 में 20.7 करोड़ रुपए में खरीदा था। साल 2022 में उन्होंने इसी प्रॉपर्टी पर ICICI बैंक से 27 करोड़ रुपए का लोन भी लिया था। यह बंगला कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस था। अब इसे कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीद लिया है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं।
‘रहना है तेरे दिल में’ फेम एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने याद किया बॉलीवुड का भयावह दौरएक्ट्रेस दीया मिर्जा (42) ने अपने करिअर की शुरुआत ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से की थी। फिल्म में आर माधवन और सैफ अली खान भी थे। दीया एक्टिंग के साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में दीया ने बताया कि साल 2000 के दशक के शुरुआत में अभिनेत्रियां किन चीजों का सामना करती थीं। दीया ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने भयावह दौर को याद किया।
दीया ने कहा कि करिअर के शुरुआती दिनों में मैं आहत थीं। मैं डरी हुई थीं। मैं डर से भरी हुई थीं क्योंकि मीडिया और इंडस्ट्री ने हमें यही बताया था कि अगर आप औरत हो तो आपकी शेल्फ लाइफ होती है। अगर आपकी उम्र 20 साल की है तो आपको स्टार्स के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा। मेल सुपरस्टार्स को आपकी एक निश्चित उम्र चाहिए। आपको एक निश्चित तरीके से दिखना चाहिए। आपका वजन निश्चित होना चाहिए।
ये बात 2000 के दशक की शुरुआत में इंडस्ट्री में आने वाली हर एक अभिनेत्री से कही गई कि तुम्हारा निश्चित वजन होना जरूरी है। यही नहीं तुम्हें सिंगल रहना होगा। दीया हाल ही में अनुभव सिन्हा की थ्रिलर वेबसीरीज ‘IC 814 : द कंधार हाईजैक’ में नजर आई हैं। इसमें दीया की अहम भूमिका है। दीया ने ‘दम’, ‘तहजीब’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।