काला पानी जेल पहुंच कंगना ने सावरकर को किया याद, पंकज ने मनोज को ऐसे दी बधाई, सुशांत की बहन...

एक्ट्रेस कंगना रनौत को सुर्खियों में रहना पसंद है। कंगना मंगलवार को अंडमान द्वीप पर स्थित काला पानी जेल में पहुंचीं। यहां पर उन्होंने वीर सावरकर सेल का दौरा किया। कंगना ने वहां की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जो वायरल हो रही हैं। कंगना जेल की उस कोठरी में पहुंचीं, जहां सावरकर को बंदी बनाकर रखा गया था। सामने आई तस्वीरों में कंगना, सावरकर की तस्वीर के सामने ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वे फोटो के सामने नतमस्तक दिखाई दे रही हैं। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंगना जल्द ही राजनीतिक पारी शुरू कर भाजपा जॉइन कर सकती हैं।

कंगना ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, आज मैंने अंडमान निकोबार की सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। यह देखकर मैं अंदर तक हिल गई। जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकरजी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी। उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया। अंग्रेज उनसे कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकरजी को उन दिनों काला पानी में रखा था। समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकरजी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया।

कल्पना कीजिए उस डर का कि, अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में गायब ना हो जाएं। कितने कायर थे वो लोग। यह कोठरी आजादी का सच है, ना कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है। मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकरजी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन। जय हिंद।'' उल्लेखनीय है कि कंगना को 25 अक्टूबर को चौथी बार सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह सम्मान फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए मिला।


मनोज को मिला भोंसले फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड, पंकज...

मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। दोनों खास दोस्त हैं। हाल ही में मनोज को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में ‘भोंसले’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें सम्मानित किया। मनोज को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। पंकज ने मनोज के लिए ठेठ देसी अंदाज में पोस्ट शेयर की है। पंकज ने ट्विटर अकाउंट पर मनोज को भोजपुरी भाषा में बधाई दी। उन्होंने मनोज की अवार्ड के साथ एक तस्वीर भी अपलोड की है। पंकज ने लिखा, भैया बधाई। ये फोटउआ में कर्मयोगी लागत बानी। नैशनल अवार्ड के लाइन लागल रहे। जय हो। आपको बता दें कि हाल ही में पंकज शाम के वक्त अपने घर में बिल्कुल देसी अंदाज में ढोलक बजाते हुए नजर आए थे।


सुशांत को समर्पित पुरस्कार देखकर सीना गर्व से भरा : श्वेता

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है। इस अवसर पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर उन्हें याद किया। श्वेता ने फिल्म की टीम को सुशांत को अवार्ड समर्पित करने के लिए धन्यवाद दिया। श्वेता ने लिखा कि भाई गर्व के इस क्षण को हम सभी के साथ साझा कर रहे हैं, वह हमारे साथ भावनाओं में मौजूद हैं, #NationalFilmAwards धन्यवाद! भाई को समर्पित पुरस्कार को देखकर मेरा सीना गर्व से भर जाता है। #Chhichhore की पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई।

इमोशनल नोट के साथ श्वेता ने 'छिछोरे' के कलाकारों और क्रू के साथ सुशांत की स्माइल करते हुए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। उल्लेखनीय है कि निर्माता साजिद नादियाडवाला और निर्देशक नितेश तिवारी समारोह में शामिल हुए थे। दोनों ने सुशांत को याद किया। उन्होंने कहा कि सुशांत हमारी फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने हमें गौरवान्वित किया। हम यह पुरस्कार उन्हें समर्पित कर रहे हैं। सुशांत पिछले साल 14 जून को मुंबई के अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।