‘सीता’ फिल्म के लिए फाइनल हुईं कंगना, मानहानि केस में कोर्ट में इस कारण पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस

कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो बनने से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर लेती हैं। या तो फिल्म को लेकर कोई विवाद होता है या फिर इसमें कौन काम करेगा और कौन नहीं इस पर ठनी रहती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है ‘सीता’ नाम की फिल्म के साथ। दरअसल पोस्टर रिलीज होने बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। इसमें धार्मिक ग्रंथ रामायण की कहानी को 'सीता' के नजरिये से दिखाने की कोशिश की जाएगी।

शुरुआत में कहा गया था कि इसमें दीपिका पादुकोण, सीता का रोल निभाएंगी। बाद में कई दिनों तक करीना कपूर खान का नाम उछलता रहा। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि फिल्म में कौनसी एक्ट्रेस होंगी। लंबी खींचतान के बाद अब तक चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कंगना रनौत को इसके लिए फाइनल किया गया है। डायरेक्टर अलौकिक देसाई ने खुद एक पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की है।

कंगना के साथ फोटो शेयर करते हुए अलौकिक ने लिखा कि ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है कि देवी लक्ष्मी की कृपा से मैं अपना ड्रीम डायरेक्शन प्रोजेक्ट अनाउंस कर रहा हूं, सीता-द इनकार्नेशन। थ्रिलर का मेरा अहसास चरम पर है क्योंकि 'बाहुबली' के लेखक के.वी.विजेंद्र प्रसाद सर कहानी लेखक के तौर पर और मनोज मुंतशिर डायलॉग व लिरिक्स राइटर के तौर पर मेरे साथ जुड़ रहे हैं। हाल ही कंगना की तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री व एक्ट्रेस दिवंगत जयललिता की जीवनी पर आधारित मूवी थलाइवी रिलीज हुई है।

जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराया है मामला

कंगना रनौत पर गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में आज मंगलवार (14 सितंबर) को कंगना को मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नही है। 'थलाइवी' के प्रमोशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी गई। उनमें कोविड-19 के लक्षण भी दिखाई दिए। कंगना को कोविड टेस्ट कराना है। यदि कंगना यहां आई और पॉजिटिव पाई गई तो? दो डोज लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वकील ने डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट भी पेश किया। उन्होंने कोर्ट से कंगना की पेशी से छूट देने की मांग की।


20 तक टली सुनवाई, अरेस्ट वारंट का खतरा

इस पर जावेद अख्तर के वकील जयकुमार भारद्वाज ने कहा कि कई नोटिस देने के बाद भी कंगना नहीं आ रही हैं। केस में जानबूझकर देरी की कोशिश की जा रही है। जज ने कहा कि हम 20 सितंबर तक सुनवाई को टाल रहे हैं। अगर कंगना नहीं आती है तो अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा। सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर व उनकी पत्नी शबाना आजमी मौजूद थीं। पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की मामले को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी। अख्तर का आरोप है कि कंगना ने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं। अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके इंटरव्यू का जिक्र किया था।