क्या कमल हासन की अंतिम फिल्म होगी इंडियन-2, इस तरह लेंगे संन्यास!

पिछले दिनों मीडिया में कमल हासन की फिल्म इंडियन-2 खासी चर्चाओं में रही है। इस फिल्म को निर्देशक एस. शंकर बनाने जा रहे हैं, जिन्होंने इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया था। वर्ष 1994 में आई ‘इंडियन’ का सीक्वल है शंकर की इंडियन-2। इस फिल्म ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कारोबार किया था। इंडियन-2 का निर्माण लायका प्रोडक्शन कर रहा है जिसने हाल ही में शंकर के निर्देशन में भारत की सबसे महंगी फिल्म 2.0 का निर्माण भी किया था।

जब से इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ है मीडिया और दर्शकों के मन में एक सवाल उभर कर आ रहा है कि क्या यह फिल्म कमल हासन के अभिनय करियर की अन्तिम फिल्म होगी या फिर वे राजनीति में सक्रिय रहते हुए भी फिल्मों में लगातार काम करते रहेंगे। कमल हासन फिल्मों के अभिनय के साथ-साथ निर्माता निर्देशक, लेखक, गीतकार, संगीतकार, पटकथाकार के तौर पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों की पटकथाएँ लिखी हैं जिनमें उन्होंने काम नहीं किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने निर्देशन में कई फिल्मों का निर्माण किया है।
वर्ष 1994 में आई कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘इंडियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म में कमल हासन के साथ उस समय की सुप्रसिद्ध हिन्दी फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी नजर आईं थी। दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हिन्दी में ‘हिन्दुस्तानी’ के नाम से प्रदर्शित किया गया था। अपने समय में इसके हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता प्राप्त की थी। 25 साल बाद शंकर अब इसका दूसरा भाग बनाने जा रहे हैं, जिसमें कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल दिखाई देंगी।

फिल्म निर्माता एस. शंकर ने मंगलवार को पोंगल के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ की पहली झलक जारी की, जिसमें अभिनेता-राजनीतिज्ञ कमल हासन भी प्रमुख भूमिका में हैं। शंकर ने एक ट्वीट के माध्यम से पोस्टर साझा किया और सभी को पोंगल की शुभकामनाएं दीं। पोस्टर के माध्यम से, यह पता चला है कि फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी।

काजल ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने मीडिया से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह ‘इंडियन 2’ को करियर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखती हैं। मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं अपनी भूमिका और कौशल को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जिससे मुझे सीखने का मौका मिलेगा। मैं ‘इंडियन 2’ को अपने करियर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देख रही हूं। ‘इंडियन 2’ का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू का खुलासा होना बाकी है।

कमल हासन के अभिनय से सजी इंडियन-2 को उनकी अन्तिम फिल्म माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म के बाद पूरी तरह से अभिनय से संन्यास ले लेंगे और फिर सिर्फ राजनीति के मैदान में दांवपेंच खेलते नजर आएंगे। इस बात का संकेत उन्होंने कुछ दिनों पूर्व अपने एक साक्षात्कार में दिया था।
उन्होंने कहा था कि, वो अभिनय छोड़ रहे हैं। वो एक्टिंग और राजनीति एक साथ नहीं कर सकते। वो अब सिर्फ राजनीति पर ध्यान देंगे। इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोडऩे का फैसला लिया है। कमल हासन के इस साक्षात्कार के चलते ही ऐसा कहा जा रहा है कि शंकर के निर्देशन में बन रही इंडियन-2 उनकी अन्तिम फिल्म होगी। गत वर्ष उनके निर्देशन में बनी फिल्म विश्वरूपम-2 का प्रदर्शन हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता प्राप्त की थी।