2 News : कमल हासन ने 2 शादी करने के सवाल पर दिया यह जवाब, आसिम ने कहा-मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और…

सुपरस्टार कमल हासन (65) 4 दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनका साउथ सिनेमा में जबरदस्त जलवा है। कमल को वहां भगवान की जैसे पूजा जाता है। कमल ने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में कमाल किया है। यहां भी उनकी लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं है। कमल इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें कमल के अपोजिट एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी हैं। इस बीच एक इवेंट में कमल से उनके 2 बार शादी करने को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने इस पर भी सफाई दी कि ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद भी उन्होंने 2 शादी क्यों की।

दरअसल पहले वहां मौजूद सभी सेलेब्स से शादी को लेकर सवाल किया गया तो तृषा ने कहा कि मैं तो शादी में विश्वास नहीं करती। अगर होती है तो सही है और अगर नहीं होती है तो वो भी कोई बात नहीं। वहीं जब कमल से पूछा गया तो उन्होंने एक पुरानी बात शेयर की। कमल ने एमपी जॉन ब्रिटास के साथ एक किस्से को लेकर कहा कि यह 10-15 साल पहले की बात है। एमपी जॉन मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप अच्छे ब्राह्मण परिवार से हैं फिर भी आपने 2 शादी की। मैंने कहा कि अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना तो उन्होंने कहा कि आप तो भगवान राम को पूजते हो न तो आप फिर वैसे ही रहते जैसे वह रहते थे।

मैंने कहा पहली बात तो मैं किसी भी भगवान की पूजा नहीं करता और ना ही मैं राम की राह चलता हूं। मैं अपने पिता को मानता हूं जिनकी 3 पत्नी थी। उल्लेखनीय है कि कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति के साथ शादी की थी। दोनों का 10 साल बाद तलाक हो गया। फिर कमल ने साल 1988 में ही एक्ट्रेस सारिका से विवाह किया। उनकी 2 बेटी श्रुति और अक्षरा हैं। वहीं साल 2002 में कपल ने तलाक लेने का फैसला किया और साल 2004 में वे ऑफिशियली अलग हो गए।

आसिम रियाज की हाल ही रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से कर दी गई थी छुट्टी

‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ इन दिनों सुर्खियों में है।
दरअसल इस शो में जज की भूमिका निभा रहे एक्टर व मॉडल आसिम रियाज को हाल ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनका गुस्सा एक बार फिर से उनके लिए घातक साबित हुआ। अब आसिम ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें शो से निकाला नहीं गया बल्कि उन्होंने ही पूरा खेल पलट दिया। आसिम ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शो से बाहर निकाले जाने पर सफाई पेश की है। इस पोस्ट में आसिम ने लिखा, “पेड मीडिया की कोई स्पाइन नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है।

वो वही छापते हैं, जो उन्हें बताया जाता है, लेकिन मैं जब तय करता हूं, तो मूव करता है। ‘बाहर निकाल दिया’ चिल्लाते रहो, मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल पलट दिया। अगली हेडलाइन? इसे जरूर बनाओ” इसके अलावा आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है-“स्क्रिप्टेड।” साथ ही उन्होंने इसके साथ मिडिल फिंगर वाली इमोजी भी डाली है। गौरतलब है कि शूटिंग के दौरान अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक से लड़ाई के बाद शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी और उसी के बाद आसिम को शो ले निकालने की खबरें आई थीं।

आसिम को पिछले साल भी अपने ऐसे रवैये का नुकसान उठाना पड़ा था। उन्हें रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से निकाल दिया गया था। दरअसल वे अपने पहले ही टास्क के दौरान शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स से उलझ गए थे। आसिम सबसे पहले ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने से लाइमलाइट में आए थे। इसमें उनकी दोस्ती हिमांशी खुराना से हो गई थी। अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।