2 News : कमल हासन की ‘इंडियन 2’ का टीजर देखें, शिल्पा ने ‘यूटी 69’ की रिलीज पर ऐसे की राज कुंद्रा की तारीफ

कमल हासन (68) साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं। अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता के चलते उन्हें खास मुकाम मिला है। फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। अब उन्हें चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। वे 27 साल बाद अपनी फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर वे लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा हैं। फिल्म में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मेकर्स ने आज शुक्रवार (3 नवंबर) को ‘इंडियन 2’ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया।

इस वीडियो को ‘इंडियन 2-एन इंट्रो’ टाइटल दिया गया है। इसमें कमल कमाल लग रहे हैं और दमदार डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत होती है अनिरुद्ध और कमल के नाम के साथ। जहां कमल इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं तो वहीं अनिरुद्ध इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं। टीजर में आगे फोन की रिंग बजती है और कोई फोन उठाते हुए हैलो बोलता है। दूसरी तरफ कमल हैं, जो कहते हैं, “जहां पर अन्याय होगा, वहां पर मैं जरूर आऊंगा। हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी।”

उसके बाद दिखाया जाता है कि लोगों के साथ कैसे अन्याय हो रहा है। टीजर में एक गाना ‘कमबैक इंडियन’ भी है। टीजर में सिद्धार्थ, ब्रह्मानंदम, रकुलप्रीत भी दिखे। वैसे फिल्म में काजल अग्रवाल, एसजे सूर्या भी हैं। इसके डायरेक्टर एस शंकर हैं। फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में ‘इंडियन 2’ और हिंदी में ‘हिंदुस्तानी 2’ के नाम से रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि ‘इंडियन’ साल 1996 में रिलीज हुई थी, जिसमें कमल के साथ मनीषा कोइराला व उर्मिला मातोंडकर थीं।

राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट लिखने के साथ शेयर की फिल्म की क्लिप

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने फिल्म 'यूटी 69' से एक्टिंग करिअर की शुरुआत कर दी है। सलाखों के पीछे जाने के बाद उनके जीवन के अनुभवों से भरपूर यह फिल्म आज शुक्रवार (3 नवंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मौके पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने उनके लिए एक पोस्ट लिखी और 'कठिनाइयों' से बाहर निकलने का रास्ता बनाने के लिए उनकी तारीफ की।

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक क्लिप भी शेयर की। शिल्पा ने लिखा,मैं जानती हूं कि मैं बहुत सी बातें कहती हूं... लेकिन, यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं चाहती हूं कि आप याद रखें! आप विशेष और बहादुर हैं, और मुझे आप पर बहुत गर्व है, बहुत से लोग कठिनाइयों से गुजरते हैं... कुछ निंदक बन जाते हैं, कुछ कड़वे हो जाते हैं और कुछ बदल भी जाते हैं. जो बात तारीफ योग्य है वह यह है कि आपने यह सब कैसे स्वीकार किया और जीवन की जर्नी को सकारात्मकता के साथ अपनाया।”

शिल्पा ने ‘यूटी 69’ पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इसे मानवीय भावना का उत्सव बताते हुए कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे कोई अपनी कठिनाइयों को अपनी ताकत में बदल सकता है। फिल्म मनोरंजक है। हालांकि यह एक संवेदनशील विषय से संबंधित है। एक्ट्रेस ने फिल्म की टीम को भी बधाई दी।