KRK ने ‘छावा’ की कमाई पर उठाए सवाल, कहा - मेकर्स ने किया 36 करोड़ का घपला!

विक्की कौशल और रशमिका मंदाना स्टारर 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इसने शानदार शुरुआत की। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने महज तीन दिनों में 121.43 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह चर्चा का केंद्र बन गई है। इसी बीच, अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। केआरके ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पूरा गणित समझाया है। उनके अनुसार, मेकर्स फिल्म की कमाई को 36 करोड़ रुपये तक बढ़ाकर दिखा रहे हैं। केआरके का दावा है कि अब तक इस फिल्म ने वास्तविक रूप से लगभग 85 करोड़ रुपये की कमाई की है।

KRK के अनुसार छावा की कमाई

केआरके ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का गणित समझाया है। उनके मुताबिक, पीवीआर और आईनॉक्स से फिल्म ने 36 करोड़ 64 लाख 20 हजार 42 रुपये (13.60 लाख टिकट) की कमाई की है, जबकि सिनेपॉलिस से 10 करोड़ 15 लाख 88 हजार 618 रुपये (3.27 लाख टिकट) आए हैं। इस तरह, कुल मिलाकर यह आंकड़ा 49 करोड़ 80 लाख 8 हजार 660 रुपये तक पहुंचता है।

इसके अलावा, केआरके ने अन्य मल्टीप्लेक्स चेन के कलेक्शन के आंकड़े भी साझा किए:

मिराज सिनेमा चेन – 5 करोड़ 77 लाख रुपये (2.59 लाख टिकट)
मूवी मैक्स चेन – 4 करोड़ 45 लाख 43 हजार 253 रुपये (1.52 लाख टिकट)

केआरके ने आगे बताया कि इन पांच प्रमुख सिनेमा चेन में कुल 21 लाख 70 हजार दर्शकों ने फिल्म देखी, जिससे कुल 60 करोड़ 2 लाख 51 हजार 913 रुपये की कमाई हुई। उन्होंने अनुमान लगाया कि अन्य सिनेमाघरों से फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये की और कमाई की होगी, जिससे कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये तक पहुंचता है।

केआरके ने प्रोड्यूसर्स द्वारा घोषित 121 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस आंकड़े से 85 करोड़ घटा दिए जाएं, तो 36 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिखाए गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “तो ये 36 करोड़ रुपये कहां से आए? मंगल से, चांद से, बृहस्पति से या सूर्य से?”