Kalki 2898AD के निर्माताओं को लगा झटका, कनाडा में आईमैक्स स्क्रीनिंग में आई परेशानियाँ, शो हुए रद्द

पैन-इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘कल्कि 2898 एडी’ गुरुवार 27 जून को विश्व भर में प्रदर्शित होने जा रही है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन खलनायक की अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म प्रदर्शन से एक दिन पहले फिल्म निर्माताओं ने कमल हासन का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कमल हासन के लुक की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर में कमल हासन एकदम से पहचान में नहीं आ रहे हैं। कल्कि की एडवांस बुकिंग ने खासी चर्चा पा ली है। अब एक समाचार सामने आ रहा है अगर यह सही है तो इससे फिल्म के कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ता नजर आएगा।

123तेलुगू डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए कनाडा में आईमैक्स (IMAX) स्क्रीनिंग के साथ समस्याओं की खबरें आई हैं। प्रभास स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन के अब तक 15 से ज्यादा आईमैक्स शो कैंसिल कर दिए गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स के साथ-साथ प्रशंसक भी काफी निराश हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

हालांकि बाकी अन्तर्राष्ट्रीय जगहों पर आईमैक्स स्क्रीनिंग प्रभावित नहीं हुई है। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसका असर फिल्म की कमाई पर कुछ खास नहीं पड़ना चाहिए। ‘कल्कि 2898 एडी’ हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड और अंग्रेजी के साथ-साथ विश्व की अन्य कई भाषाओं में भी प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म को 2डी, 3डी और 4डीएक्स समेत कई तरह के फॉर्मेट में पर्दे पर उतारा जाएगा। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, शोभना, राजेंद्र प्रसाद, पसुपति, मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

वहीं रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने कमल हासन का पोस्टर शेयर किया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके किरदार का नाम यास्किन होने वाला है. पोस्टर पर भी यही लिखा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं कमल हासन का लुक काफी हटकर नजर आ रहा है।