'कल्कि 2898 AD' का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और तब से ही देश-विदेश में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कल्कि ने थिएटर्स में रिलीज के 18 दिन पूरे कर लिए है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन शानदार रहा है। पिछले दो वीकेंड की तरह तीसरे वीकेंड में भी फिल्म ने कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रभास की इस साइंस फिक्शन फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
मूवी देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स और विजुअल्स तो शानदार हैं ही, साथ ही इसकी कहानी भी लोगों को बांधे रखने में सफल रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 128.5 करोड़ रुपए कमाए थे। बहरहाल इसके रविवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 14 जुलाई को 16.25 करोड़ रुपए बटोरे।
इसकी भारत में कुल कमाई 579.95 करोड़ रुपए पहुंच गई है। फिल्म ने तेलुगु में 265.7 करोड़, तमिल में 33.1 करोड़, हिंदी में 254.5 करोड़, कन्नड़ में 5.00 करोड़ और मलयालम में 21.65 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़, जबकि शनिवार को 14.35 करोड़ रुपए जुटाए थे। अब इसके निशाने पर शाहरुख खान की ‘जवान’ है। ‘जवान’ का लाइफ टाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ था। ‘कल्कि’ ने ओवरसीज यानी विदेशो में भी अच्छी कमाई की है। इसका वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस हो चुका है।
छुट्टी के दिन भी कोई चमत्कार नहीं कर पाई अक्षय की ‘सरफिरा’अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल साबित हुई है। शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ 25 लाख का कारोबार किया था। वहीं रविवार (14 जुलाई) को फिल्म ने 5.1 करोड़ रुपए की कमाई है। इसी के साथ ही फिल्म ने तीन दिन में 11.85 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। साउथ सुपरस्टार कमल हासन की ‘इंडियन 2’ भी इस शुक्रवार (12 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शनिवार को फिल्म ने 18.2 करोड़ और रविवार को 15.35 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 59.15 करोड़ रुपए हो गया है। निखिल नागेश भट के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘किल’ अनूठे फ्लेवर के चलते सबका ध्यान खींच रही है। फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पहले हफ्ते में ‘किल’ ने 11.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ने रविवार को 10वें दिन 1.64 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 14.89 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।