11 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा छू ‘कल्कि 2898 AD’ ने बनाए ये 2 बड़े रिकॉर्ड, ‘किल’ की हालत भी जान लें

'कल्कि 2898 एडी' फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस को प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन व दिशा पटानी जैसे सितारों से सजी फिल्म को देख खूब मजा आ रहा है। फिल्म की जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी हो रही है। ऐसे में सिनेमाघरों में हर शो में भीड़ लगी हुई दिखती है। फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और इसके 11 दिन हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है।

इसे रविवार को छुट्टी का दिन होने से जबरदस्त फायदा मिला। फिल्म ने 7 जुलाई को भारत में 41.3 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसने तेलुगु में 14 करोड़, तमिल में 3 करोड़, हिंदी में 22 करोड़, कन्नड़ में 0.5 करोड़, मलयालम में 1.8 करोड़ रुपए बटोरे। कल्कि ने 11वें दिन की कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया। ‘जवान’ ने 34.26 करोड़, ‘केजीएफ चैप्टर’ ने 22.68 करोड़ और ‘पठान’ ने 22.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

‘कल्कि’ ने सैकंड फ्राइडे जहां 16.7 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 34.15 करोड़ बटोरे थे। इसी के साथ ‘कल्कि’ ने 500 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 507 करोड़ रुपए हो चुकी है। इसमें तेलुगु का योगदान 242.85 करोड़, तमिल का 30.1 करोड़, हिंदी का 211.9 करोड़, कन्नड़ का 3.95 करोड़ और मलयालम का 18.2 करोड़ रुपए है।

‘कल्कि' 500 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है। इसके बाद शाहरुख खान की ‘जवान’ को 13 और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को 16 दिन लगे थे। ‘कल्कि’ का बजट 600 करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया जा रहा है। फिल्म ने 95.3 करोड़ से खाता खोला था। फिल्म ने दुनियाभर में 759.6 करोड़ की कमाई कर ली है।

राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ नहीं कर पाई कोई कमाल

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ दुनियाभर में छाई हुई है। इस फिल्म की कहानी, वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन सबने बाजी मार ली। ऐसे में 5 जून को रिलीज हुई राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ के बिजनेस पर जबरदस्त असर पड़ा है। हालांकि बंधी हुई कहानी, फुल ऑन एक्शन-ड्रामा और अच्छी एक्टिंग के कारण फिल्म तारीफें तो लूट रही है, लेकिन सिनेमाघरों में फैंस को बड़ी मात्रा में नहीं खींच पा रही।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। शनिवार को फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को लंबी छलांग की उम्मीद थी, लेकिन हल्का सा ही सुधार हुआ। ‘किल’ तीसरे दिन 2.80 करोड़ रुपए ही कमा पाई। तीन दिन में फिल्म ने 6.2 करोड़ रुपए कमाए हैं। सोमवार से तो कमाई में कमी आना सुनिश्चित है।

जानकारों के अनुसार फिल्म को गलत समय पर रिलीज किया गया है। कुछ दिन बाद कमल हासन की मेगा फिल्म ‘इंडियन 2’ आ रही है। इसके आने के बाद से ‘किल’ की उम्मीदें एकदम किल हो सकती हैं। फिल्म का बजट 10-20 करोड़ बताया जा रहा है। 'किल' के निर्माता करण जौहर हैं। करण ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है।