'कल्कि 2898 AD’ पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस पैन इंडिया फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है। फिल्म के लिए फैंस की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। यह बॉक्स ऑफिस पर हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। इस बीच फिल्म के सातवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार (3 जुलाई) को भारत में 23.2 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो मंगलवार से थोड़ी कम है।
‘कल्कि’ ने पहले दिन 27 जून को 95.3 करोड़, दूसरे दिन 57.6 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवें दिन 34.15 करोड़ और छठे दिन मंगलवार को 27.05 करोड़ रुपए बटोरे थे। इसका अब तक का कलेक्शन 393.4 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने तेलुगु में 202.8 करोड़, हिंदी में 152 करोड़, तमिल में 22.1 करोड़, मलयालम में 13.4 करोड़ और कन्नड़ में 2.6 करोड़ का कारोबार किया है।
दुनियाभर में इसकी कमाई 700 करोड़ के पार पहुंच गई है। अगर यह फिल्म इसी रफ्तार से कारोबार करती रही तो इस हफ्ते के अंदर यह 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। फिल्म में बाहुबली फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास और अमिताभ बच्चन के काम की खूब तारीफ हो रही है। दीपिका पादुकोण भी वाहवाही बटोर रही हैं। एक और साउथ इंडियन स्टार कमल हासन ने अपने छोटे से रोल से लोगों के दिलों में जगह बना ली।
‘कल्कि’ को भारत में देख चुके हैं 2 करोड़ से ज्यादा लोग, इस साल का रिकॉर्ड'कल्कि 2898 एडी' ने साल 2024 के लिए एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने सभी भाषाओं में भारतभर में 20 मिलियन (2 करोड़) दर्शकों का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक इस साल यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। ‘कल्कि’ ने इस मामले में जनवरी में रिलीज हुई 'हनुमान' को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म सभी वर्जन में 6 दिन के भीतर ही 2.02 करोड़ दर्शकों के आंकड़े पर पहुंच गई। लगभग 1 करोड़ दर्शकों के साथ तेलुगू वर्जन सबसे आगे है।
इसके बाद 75 लाख के साथ हिंदी है और बाकी वर्जन लगभग 28 लाख टिकटों की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ‘कल्कि’ के बाद 1.44 करोड़ फुटफॉल के साथ 'हनुमान' दूसरे, 1.17 करोड़ फुटफॉल के साथ 'फाइटर' तीसरे और 1.16 करोड़ फुटफॉल के साथ 'मंजुम्मल बॉयज' चौथे स्थान पर है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कहानी पुराणों पर बेस्ड है, जिसे साइंस और फिक्शन के साथ मिक्स करके पर्दे पर पेश किया गया है।
कहानी महाभारत के समय से शुरू होती है जहां युद्ध के मैदान में श्रीकृष्ण और अश्वत्थामा के बीच बातें होती हैं और फिर कहानी हजारों साल आगे भविष्य में ले जाती है। जहां प्रकृति का विनाश हो चुका है, गंगा का पानी सूख गया है, हवा में जहर और बुराई अपने चरम पर है। इसी बुराई को मिटाने और दुनिया को बचाने के लिए भगवान ‘कल्कि’ के अवतार में जन्म लेने वाले हैं। फिल्म की पूरी कहानी भगवान के जन्म से पहले की है।