'कल्कि 2898 AD' फिल्म ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री को झूमने का मौका दे दिया है। यह मूवी साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में शामिल हो गई है। इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। महज 3 दिन में यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार (29 जून) को 67.1 करोड़ रुपए बटोरे।
फिल्म ने गुरुवार (27 जून) को 95 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन शुक्रवार को कारोबार में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 57 करोड़ रुपए कमाए। अब इसका भारत में कुल कलेक्शन 220 करोड़ रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि रविवार को भी कमाई शानदार रहेगी। फिल्म ने दुनियाभर में धूम मचाई हुई है। फिल्म ने पहले दिन 191 करोड़ रुपए कमाई की। दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी गई। इसके बावजूद यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि यह 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। इसे 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। फिल्म में साउथ इंडियन स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी व सलमान दुल्कर जैसी हस्तियों ने अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया। इसके डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। प्रभास ने ‘भैरवा’, दीपिका ने ‘SUM-80’, अमिताभ ने ‘अश्वत्थामा’, कमल ने ‘सुप्रीम यस्किन’ और दिशा ने ‘रॉक्सी’ का रोल प्ले किया है।
अल्लू अर्जन ने ‘कल्कि’ के इन कलाकारों की तारीफ में कहे ये शब्द‘कल्कि 2898 एडी’ की आम लोगों के साथ-साथ फिल्म स्टार्स भी तारीफ कर रहे हैं। अब साउथ इंडियन स्टार ‘पुष्पा’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन ने फिल्म पर रिएक्शन दी है। अल्लू ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कल्कि 2898 एडी को बधाई। शानदार सीन। इस महाकाव्य को सशक्त बनाने के लिए मेरे प्रिय मित्र प्रभास गारू के प्रति सम्मान। मनोरंजक सुपर हीरो की उपस्थिति। अमिताभ बच्चन सर आप वाकई प्रेरणादायक हैं, शब्द नहीं हैं। कमल हासन सर, आगे और भी बहुत कुछ की प्रतीक्षा है।
प्रिय दीपिका पादुकोण आप सहज रूप से आश्चर्यजनक हैं। दिशा पाटनी की आकर्षक उपस्थिति। सभी कलाकारों और तकनीकी दल को बधाई, विशेष तौर से सिनेमैटोग्राफी, आर्ट, कॉस्ट्यूम, एडिटिंग और मेकअप। अर्जुन ने डायरेक्टर को भी सराहा। इसी बीच ‘एनिमल’ फेम रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म पर प्यार बरसाया है।
रश्मिका ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “हे भगवान! नाग अश्विन आप काफी टैलेंटेड हैं। अविश्वसनीय, बधाई हो कल्कि, यह फिल्म सभी के प्यार और उससे भी अधिक की हकदार है। हमारे पौराणिक देवताओं को स्क्रीन पर देखना मुझे काफी पसंद है, ओह गॉड क्या फिल्म है।”