तीन दशक से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे एक्टर अजय देवगन आज मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग अजय को अलग-अलग अंदाज में ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अजय की पत्नी एक्ट्रेस काजोल ने भी उन्हें स्पेशल स्टाइल में विश किया है। काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अजय के साथ अपनी एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर की है। इसमें कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे, लेकिन हमें आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में कोई आपत्ति नहीं है, हमेशा मुझसे बड़े होने के लिए धन्यवाद।” उल्लेखनीय है कि काजोल अक्सर अजय के साथ हंसी-मजाक भरे मूड में नजर आती हैं। दोनों एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं। फैंस को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है। बता दें काजोल और अजय ने साथ में ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’, ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’ और ‘राजू चाचा’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।
उनकी शादी साल 1999 में हुई थी। उनके एक बेटी न्यासा और बेटा युग है। अजय को संजय दत्त ने भी विश किया है। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो राजू, आपको सफलता और खुशियों का एक और साल मुबारक हो, चमकते रहो भाई।” सुनील शेट्टी ने लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं AJJ!! यहां और भी हंसी और यादें हैं। अजय देवगन।” संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन और धर्मा प्रोडक्शन ने भी अजय को शुभकामनाएं दी हैं। अजय के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी, जो सुपरहिट रही। अब वे ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे।
कार्तिक आर्यन ने बहन के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा…एक्टर कार्तिक आर्यन फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हैं। कार्तिक लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। कार्तिक ने अपनी बहन कृतिका तिवारी के जन्मदिन पर कुछ खास किया। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बहन को जन्मदिन की बधाई दी। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर बहन के साथ एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मेरी बचपन की पार्टनर, मेरी बेस्ट फ्रेंड और मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक…जन्मदिन मुबारक हो!”
इस पोस्ट पर कार्तिक के चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उन्हें फिल्मों से हटकर कार्तिक का यह रूप बहुत पसंद आ रहा है। इससे पता लगता है कि कार्तिक अपने परिवार के लोगों से कितने जुड़े हुए हैं। कार्तिक और कृतिका की बॉन्डिंग हमेशा हाईलाइट होती है। कार्तिक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी बहन ही उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।
दोनों अक्सर एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। कार्तिक के माता-पिता भी कई कार्यक्रमों में उनके साथ दिखते हैं। पिछले दिनों कार्तिक की मां ने कहा था कि उन्हें बहू के रूप में डॉक्टर चाहिए। कार्तिक इन दिनों सिलिगुडी में साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।