2 News : काजोल ने न्यासा के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा ऐसा, ‘गदर’ ऑफर होने के सवाल पर दिया यह जवाब

काजोल (50) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। काजोल ने 90 के दशक में करिअर शुरू करने के बाद कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लोग उनकी अदाकारी के दीवाने हैं। काजोल ने साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन के साथ शादी कर ली। इसके बाद से काजोल घर-गृहस्थी में बिजी हैं और कम ही फिल्मों में नजर आती है। उनके बेटी न्यासा और बेटा युग है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यासा भी अपने माता-पिता के पदचिह्नों पर चलकर एक्टिंग में ही करिअर बनाएंगी। अब काजोल ने इस बारे में स्थिति साफ कर दी है।

काजोल ने न्यूज 18 के एक इवेंट में इस पर खुलकर बात की। न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किए जाने पर काजोल ने कहा कि बिल्कुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली हैं। मैं नई जनरेशन और यंग टैलेंट को कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें। क्योंकि जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

आपको कहेंगे-अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो। किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता। फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि न्यासा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं।

उनकी आफ्टर पार्टी वाली तस्वीरें खूब वायरल होती हैं जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रॉल भी होना पड़ा है। दूसरी ओर, काजोल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। मां से हाल ही में काजोल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

काजोल ने कहा, मुझे कई फिल्में ऑफर हुई हैं जिन्हें मैंने…

साल 2001 में आई सनी देओल की मूवी ‘गदर’ सुपरहिट रही थी। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि मेकर्स अमीषा पटेल की जगह काजोल को कास्ट करना चाहते थे। अब काजोल ने इसको लेकर खुलासा किया है। काजोल ने कहा कि मुझे ‘सकीना’ के रोल के लिए कभी भी ‘गदर’ ऑफर नहीं की गई थी। यह एक अफवाह थी। हालांकि मुझे कई फिल्में ऑफर हुई हैं, जिन्हें मैंने अलग-अलग रीजन के चलते मना कर दिया।

उनमें से कुछ ऐसी फिल्में थीं जो सक्सेसफुल रहीं और कुछ नहीं हुईं। कोई भी उस काम का क्रेडिट नहीं ले सकता, जो उसने नहीं किया। काजोल ने अपने सरनेम का इस्तेमाल न करने की वजह भी बताई। काजोल ने कहा कि मैंने परिवार की विरासत के दबाव से बचने के लिए ऐसा किया। जब मैं इंडस्ट्री में एंट्री कर रही थीं, तो मेरी मां (तनुजा) ने भी बताया था कि मेरी दादी के साथ-साथ मेरे दादा की ओर से भी मेरी एक अद्भुत वंशावली है।

मुझे उस वक्त और अभी भी लगता है कि मुझे किसी की तरफदारी नहीं करनी थी। मैं खुद के प्रति सच्ची रहना चाहती थी और वंश का बोझ नहीं उठाना चाहती थी। तो इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ काजोल के नाम से जानी जाऊं, तो शायद मुझ पर इतना दबाव नहीं आएगा।