ऐसी ड्रेस पर बना काजोल का मजाक! नसीर-अध्ययन की फिल्म का मोशन पोस्टर और इस वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज

एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं। वे बगैर लाग लपेट अपनी बात कहती हैं और राय रखने में जरा भी नहीं कतरातीं। हालांकि फिलहाल हम उनके ड्रेसिंग सेंस पर बात करने वाले हैं। हाल ही में काजोल को फिल्मफेयर अवार्ड के लिए ड्रेस अप होते देखा गया और उनका ड्रेसिंग सेंस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके पीछे पड़ गए। दरअसल काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फिल्मफेयर अवार्ड के लिए तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर का बॉडीकोन गाउन पहना है। इस ड्रेस का कॉलर लोगों को थोड़ा अजीबोगरीब लगा, लिहाजा ट्रोलर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा- 'इसने मेरी बाइक का कवर पहना है।' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'इसने क्या लिफाफा पहन लिया है।' इससे पहले काजोल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ लड़ती हुई नजर आई थीं। मां तनुजा दोनों को चुप कराने की कोशिश कर रही थीं। काजोल ने तनीषा को 'शट अप' कहा। नब्बे के दशक में करियर की शुरुआत करने वालीं काजोल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। दोनों ने बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले जैसी कई टॉप फिल्मों में काम किया।


एडवेंचर-ड्रामा फिल्म है नसीरुद्दीन शाह और अध्ययन सुमन की रणछोड़

नसीरुद्दीन शाह और अध्ययन सुमन की एडवेंचर-ड्रामा फिल्म रणछोड़ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें नसीरुद्दीन की आवाज में एक आइकॉनिक डायलॉग सुनने को मिलता है। शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। रणछोड़ एक युवा और प्रतिभाशाली व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं की कहानी है, जो परिवार को कर्ज से बचाने के लिए एक भावनात्मक और उतार-चढ़ाव भरी यात्रा पर निकलता है। नसीरुद्दीन ने कहा कि जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट के पहले सीन को पढ़ा, तब से ही फिल्म को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ गई।

यह पारिवारिक कोण के साथ रोमांच और ड्रामा पर केंद्रित कहानी है, जो इसे देखने के लिए आपकी जिज्ञासा को बढ़ाती जाएगी। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने कहा कि हर अभिनेता के जीवन में एक फिल्म ऐसी होती है, जो उसके करियर को बदल देती है। रणछोड़ मेरे जीवन की वही फिल्म है। फिल्म में शेरनवाज जिजिना की भी अहम भूमिका है। रणछोड़ को बुकेलिया एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मैजेस्टिक एंटरटेनमेंट द्वारा कर्जनी क्रिएशंस के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। बलराज ईरानी और अभिषेक बुकेलिया द्वारा निर्मित यह फिल्म राहुल एस. कर्जनी द्वारा लिखित और निर्देशित है।

दिवंगत राज कौशल की अंतिम वेबसीरीज है अक्कड़ बक्कड़ रफूचक्कर

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज कौशल के आखिरी वेबसीरीज ‘अक्कड़ बक्कड़ रफूचक्कर’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया। सीरीज देखने में काफी दिलचस्प लग रही है और ये 10 एपिसोड की है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राज कौशल हैं और कहानी अमन खान ने लिखी है। यह 3 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें विक्की अरोड़ा, अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन अगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी मुख्य भूमिका में हैं।

यह भार्गव और सिद्धांत नाम के दो दोस्तों की कहानी है, जो अपनी जिंदगी में संघर्षों और नाकामी से निराश होकर भारत की पहली नकली बैंक ब्रांच खोलते हैं और इसमें कई बड़े लोगों और बाबा को शामिल करते हैं। एक छोटे से शहर होशियारगढ़ से शुरू होकर यह भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में तब्दील होता है। आपको बता दें इसी साल 30 जून को राज कौशल का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था।