साल 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसमें एक्टर आदिल हुसैन की भी अहम भूमिका थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने ये कहकर हर किसी को चौंका दिया कि उन्हें फिल्म करने का पछतावा है। आदिल ने पॉडकास्ट में कहा था कि जब वो ‘कबीर सिंह’ देखने थिएटर गए तो वो 15 मिनट में ही बाहर आ गए। इसी के साथ आदिल ने ये भी कह दिया कि ये इकलौती फिल्म है, जिसमें उन्हें काम करने का अफसोस है।
अब ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का इस पर रिएक्शन आया है। वांगा ने ट्वीट किया कि आदिल की ‘30 आर्ट फिल्में’ उन्हें वो फेम नहीं दिला सकी जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने दिलाई, जिसके लिए वो शर्मिंदा हैं। अब हम इस शर्मिंदगी को खत्म करेंगे। यानी AI की मदद से पिक्चर में उनका चेहरा रिप्लेस कर दिया जाएगा। ताकि उनको शर्म ना आए। फिर खुलकर मुस्कुराइएगा। वांगा ने तंज कसते हुए कहा कि आदिल का लालच उनके पैशन से भी बड़ा है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब वांगा ने ऐसे अपनी फिल्म को डिफेंड किया हो।
इसके पहले 'एनिमल' के लिए जावेद अख्तर, किरण राव जैसे लोगों को भी वांगा ने ऐसा ही उल्टा-सीधा जवाब दिया था। उल्लेखनीय है कि आदिल ने कहा था कि शुरुआत में मेरे पास टाइम नहीं था इसलिए मैंने ‘कबीर सिंह’ करने से इनकार कर दिया। मेकर्स ने मुझे मेरा सीन भेजा था, जिसके बाद मैंने उनसे पिक्चर की पूरी स्क्रिप्ट मांगी। इसके बाद मेकर्स ने मुझे तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की स्क्रिप्ट भेज दी। ‘कबीर सिंह’ इसी फिल्म का रीमेक है। मेकर्स मुझसे एक दिन चाहते थे. मैंने उन्हें मना भी किया। मैंने मैनेजर से भी कहा कि इतने पैसे मांग लो कि वे खुद ही मना कर दें मगर उस पैसे पर भी मेकर्स मान गए। फिर मुझे वो फिल्म करनी पड़ी।
TMKOC की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की बहन डिंपल एक हफ्ते से थीं वेंटिलेटर परफैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ‘मिसेज रोशन सोढ़ी’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के फैंस के लिए दुखद समाचार है। जेनिफर की छोटी बहन डिंपल (45) का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थीं। डिंपल दिव्यांग थीं और उन्होंने अपने गृहनगर जबलपुर (मध्य प्रदेश) में अंतिम सांस ली। डिंपल पिछले एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर थीं। जेनिफर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए डिंपल के निधन की पुष्टि की।
जेनिफर ने कहा कि इतने कम समय में इतनी मुश्किलें झेलना बहुत मुश्किल है। मैं अब भी स्वीकार नहीं कर सकती कि वह नहीं रहीं। हर दिन डिंपल और मैं वीडियो कॉल पर बात करते थे। वह मुझसे बहुत जुड़ी हुई थीं। डिंपल मेरे सबसे करीब थी और पैसों की कमी के कारण हम लोग उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं दे सके। मैं आत्मा की यात्रा में विश्वास करती हूं और शायद यह डिंपल के जाने का समय था। मेरी मां डिंपल के निधन से काफी प्रभावित हैं और हम लोग एक-दूसरे का सहारा बनने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले साल 2022 में जेनिफर ने अपने छोटे भाई को खो दिया था।