देशभक्ति से सराबोर होगी बॉर्डर-2, रियल लोकेशन्स पर होगी शूट

सनी देओल के फिल्मी करियर में गदर-2 ने वही भूमिका निभाई जो कभी अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी धर्मेन्द्र की फिल्म हुकूमत ने धर्मेन्द्र के करियर में निभाई थी। हुकूमत अनिल शर्मा की धर्मेन्द्र के साथ पहली फिल्म थी, जो उन्होंने बनाई थी। हुकूमत 1987 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। यहाँ तक की बहुप्रचारित मिस्टर इंडिया से भी ज्यादा कमाई करने में सफल रही। यह फिल्म व्यवसायिक रूप से काफी सफल रही और इसने लगभग ₹11 करोड़ की कमाई की जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी। यह फिल्म भारतीय फिल्म के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई। धर्मेन्द्र ने बेहतरीन संवाद अदायगी और अपने अभिनय में क्रोध और भावना का शानदार सम्मिश्रण से अपनी बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सदाशिव अमरापुरकर ने भी अपने अभिनय में क्रूरता की नयी मिसाल कायम की। यह निर्देशक अनिल शर्मा की पहली सफल एवं हिट फिल्म थी।

कमोबेश यही स्थिति सनी देओल की हुई है। गदर-2 से पहले सनी देओल को निर्माताओं ने भुला दिया था। एक अरसे से सनी देओल सफलता के लिए तरस रहे थे। ऐसे समय में गदर-2 आई और इसकी सफलता ने उनके थम गए करियर को एक नई रफ्तार दी है। गदर 2 ब्लॉकबस्टर होने के बाद से सनी देओल के फैन्स उनकी बाकी फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों बॉर्डर 2 की घोषणा से सनी के प्रशंसक बहुत उत्तेजित हैं। इस फिल्म को जेपी दत्ता लिख रहे हैं। बॉर्डर-2 की कहानी को लेकर दर्शकों में काफी चाह है। कयास लग रहे थे कि यह बॉर्डर फिल्म का सीक्वल यानी आगे की कहानी होगी। अब जेपी दत्ता ने बताया है कि बॉर्डर 2 में क्या दिखाया जाएगा।

बॉर्डर 2 की कहानी पर पहले सोर्सेज के हवाले से हिंट मिल चुकी है। अब ईटाइम्स से बातचीत में जेपी दत्ता ने फिल्म पर बात की। उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान लड़े गए दूसरे युद्धों पर होगी। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी और देशभक्ति की कहानियां देश के लोग पसंद करते हैं और ये हमेशा रिलीवेंट रहती हैं। जेपी दत्ता ने अपने एक्टर्स की तारीफ की और कहा कि उन लोगों ने बहुत मेहनत की थी। किरदार बखूबी निभाए थे।

जेपी दत्ता ने बताया कि बॉर्डर 2 पहले पार्ट की तरह सेंसिबिलिटीज से बनाई जाएगी, जिसे देखकर लोग आर्मी जॉइन करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इसमें जबरदस्त देशभक्ति का जज्जा दिखाई देगा। बॉर्डर 2 में सेना के दूसरे हिस्सों जैसे एयरफोर्स का योगदान दिखाया जाएगा। बॉर्डर 2 को निर्देशक अनुराग सिंह निर्देशित करने जा रहे हैं। अनुराग सिंह इससे पहले अक्षय कुमार की करण जौहर निर्मित केसरी का निर्देशन कर चुके हैं। बॉर्डर 2 में फिलहान दो सितारों के नाम की घोषणा हुई जिनमें सनी देओल और आयुष्मान खुराना शामिल हैं। लेकिन इनके किरदार क्या होंगे इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

'बॉर्डर 2' की घोषणा करते हुए बताया गया है कि इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृषण कुमार के साथ जेपी दत्ता और निधि दत्ता पोड्यूस कर रहे हैं।

'बॉर्डर 2' को सबसे बड़ी वॉर फिल्म बनाना चाहती हैं निधि दत्ता

जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ही अब पिता की फिल्ममेकिंग का सारा कारोबार संभालती हैं। वह लंबे समय से 'बॉर्डर 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। निधि इस सीक्वल फिल्म को मास्टरपीस बनाना चाहती हैं। यह वाजिब भी है, क्योंकि साल 1997 में रिलीज 'बॉर्डर' एक आइकॉनिक फिल्म है। ऐसे में निधि की तैयारी सीक्वल के तौर पर देश की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बनाना है। इसके लिए वह दो साल से अधिक समय से रिसर्च कर रही हैं।

'बॉर्डर 2' की कहानी


साल 1997 में रिली 'बॉर्डर' भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर थी। 'बॉर्डर 2' की कहानी भी 1971 के युद्ध पर ही आधारित होगी। लेकिन इसे एक नए नजरिए से पेश किया जाएगा। निधि दत्ता की तैयारी इसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रयासों को नए कलेवर और हाई ऑक्टेन के साथ दिखाना है। फिल्म की तैयारी में अधिक समय लगने के पीछे एक कारण यह भी है कि इस बार कहानी में युद्ध के नायकों और शहीदों की कहानियों को भी जोड़ा जाएगा, जिसके लिए बहुत अधिक शोध की जरूरत थी।

रियल लोकेशन्स पर शूट होगी 'बॉर्डर 2'

'बॉर्डर 2' की कहानी को असल जिंदगी के करीब रखने और इसे प्रमाणिक बनाने के लिए इसे रियल लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा। फिल्म में 1971 के युद्ध के प्रमाणिक नामों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से आवश्यक अनुमति भी ले ली गई है। फिल्म में आज के जमाने के हिसाब से VFX का इस्तेमाल भी होगा। लेकिन मेकर्स की कोशिश यही है कि अधिक से अधिक हिस्सा असल में शूट हो।
बेहतरीन निर्देशक हैं अनुराग सिंह

'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट फिल्म 'केसरी' बनाई थी। जालंधर, पंजाब में पैदा हुए अनुराग सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में हिंदी फिल्म 'रकीब' से की थी। इसमें जिमी शेरगिल लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने 2009 में 'दिल बोले हडिप्पा!' बनाई। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में खूब नाम कमाया है। साल 2012 में उनकी 'जट्ट एंड जूलियट' सुपरहिट रही। इसके अलावा उन्होंने 'पंजाब 1984', 'सुपर सिंह', 'जट्ट एंड जूलियट 2' जैसी बेहतरीन फिल्में भी बनाई हैं। साल 2022 में रिलीज वरुण धवन-कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुगजुग जियो' की कहानी भी अनुराग सिंह ने ही लिखी है।