अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' लंबे समय से सुर्खियों में है। यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा के डायरेक्टर सुभाष कपूर हैं। कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा में अरशद वापसी कर रहे हैं। वे पहले पार्ट में वकील की भूमिका में थे। दूसरे पार्ट में अक्षय ने उनकी जगह ली थी। अब तीसरी फ्रेंचाइजी में दोनों हीरो दर्शकों को हंसाने के लिए साथ आ रहे हैं। इस बीच फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में अपडेट शेयर की है।
तरण के मुताबिक फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एक तरह से फैंस को यह अक्षय के जन्मदिन का तोहफा होगा। अक्षय 9 सितंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाएंगे। इसे पूर्व में इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन अक्षय की 'केसरी 2' के इस महीने में शिफ्ट होने के कारण इसे सितंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय और अरशद कोर्ट रूम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
बता दें अरशद ने साल 2013 में 'जॉली एलएलबी' में एडवोकेट जगदीश त्यागी की भूमिका निभाई थी। साल 2017 में 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय एडवोकेट जगदीश्वर 'जॉली' मिश्रा के रूप में दिखे थे। दोनों फिल्में हिट रही थीं। इस बार फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी 'पुष्पा पांडे मिश्रा', अमृता राव 'संध्या त्यागी' और सौरभ शुक्ला 'जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी' के रूप में वापसी कर रहे हैं। मूवी का निर्माण कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स ने किया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल से शुरू हो चुकी है।
‘भूत बंगला’ फिल्म के सेट पर अक्षय के साथ नजर आया यह सुपरस्टारअक्षय कुमार इन दिनों 'भूत बंगला' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अब फिल्म के सेट से एक फोटो लीक हुई है, जिसमें तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण, अक्षय के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर यह फोटो वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ रामचरण भी नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने अपनी तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि या तो रामचरण फिल्म में एक बड़ा रोल कर सकते हैं या फिर वो स्पेशल डांस सीक्वेंस में शामिल हो सकते हैं। वे सलमान खान की तीन साल पहले आई 'किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में ‘एन्टाम्मा’ गाने में भी नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वक्त अक्षय एक डांस नंबर के लिए शूट कर रहे हैं जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और मिथिला पालकर शामिल हो सकती हैं।
इस फिल्म में अक्षय, परेश रावल, वामिका, तब्बू, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता हैं। इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं। प्रियदर्शन इससे पहले अक्षय के साथ 'हेरा फेरी', ‘गरम मसाला', ‘भागम भाग’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘खट्टा मीठा’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। ‘भूत बंगला’ अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज होगी।