64 साल के हुए दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर, जानें-कैसे पड़ा नाम और किस एक्टर ने दिया पहला ब्रेक

मशहूर कॉमेडियन जॉन प्रकाश राव जानुमाल उर्फ जॉनी लीवर का आज शनिवार (14 अगस्त) को जन्मदिन है। विशिष्ट अंदाज में कॉमेडी के साथ लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले जॉनी 64 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। जॉनी भारत के पहले ऐसे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जिन्होंने करीब 350 फिल्मों में किया और 13 बार फिल्मफेयर अवार्ड अपनी झोली में डाला। जॉनी की पत्नी का नाम सुजाता है। उनके दो बच्चे एक बेटी जेमी और बेटा जेसी हैं। बेटी जेमी भी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वो भी शानदार मिमिक्री आर्टिस्ट हैं।

यूं तो जॉनी ने कई कलाकारों के साथ अलग-अलग अंदाज में कॉमेडियन की भूमिका निभाई है, लेकिन गोविंदा और कादर खान के साथ उनकी कैमेस्ट्री ने लोगों का कुछ ज्यादा ही मनोरंजन किया। जॉनी 14 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश में एक क्रिश्चियन फैमिली में जन्मे। उनका परिवार बहुत गरीब था। जॉनी से छोटी उनकी 3 बहनें थीं। ऐसे में उन्होंने 7वीं क्लास में पढ़ाई छोड़कर परिवार की जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी।


पेन बेचकर किया गुजारा, तब भी करते थे मिमिक्री

जॉनी ने गली-गली जाकर पेन बेचने शुरू कर दिए। वे एक्टर्स की नकल उतारते हुए या डांस करते हुए पेन बेचते थे। कुछ समय बाद जॉनी के पिता ने उन्हें हिंदुस्तान लीवर नाम की एक कंपनी में नौकरी दिलवा दी। यहां भी वे हमेशा अपनी अदाकारी का जादू बिखेरते रहते थे। यहीं पर उन्हें जॉनी लीवर नाम दिया गया। इसी दौरान उन्हें स्टेज शो के ऑफर आने लगे। एक शो के दौरान अभिनेता सुनील दत्त की नजर जॉनी पर पड़ी और वे इंप्रेस हो गए। उन्होंने जॉनी को 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिलाया।


कई हिट फिल्मों में कर चुके हैं काम

पहले ब्रेक के बाद से उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में मिलने लगी। इस बीच वे स्टार बन गए। उन्होंने खिलाड़ी, चालबाज, बाजीगर, करण अर्जुन, चमत्कार, जोरू का गुलाम, अनाड़ी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, लव के लिए कुछ भी करेगा, दूल्हे राजा, दीवाना मस्ताना, फिर हेराफेरी, गोलमाल, गोलमाल-3, गोलमाल अगेन, हाउसफुल 4, हंगामा 2 जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों को लगातार आकर्षित किया। कई फिल्में तो दर्शक फिल्मों में उनकी कॉमेडी देखने ही जाते थे।