कोरियोग्राफर व एक्टर राघव जुयाल, एक्ट्रेस तान्या मनिकताला और एक्टर लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह लक्ष्य की पहली फिल्म है और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में अनुभवी एक्टर आशीष विद्यार्थी भी हैं। बता दें 7 सितंबर 2023 को टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल के मिडनाइट मेडनेस सेक्शन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी, जहां इसे काफी अच्छे व्यू मिले।
अब फिल्म के लिए एक और खुशखबरी है। एक दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर ने इसका रीमेक बनाने की घोषणा की है। ‘किल’ के को प्रोड्यूसर अचिन जैन ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “ये बताते हुए बहुत एक्साइटमेंट हो रही है कि ‘जॉन विक’ सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर चैड स्टेहेलस्की ने ये अनाउंस किया है कि वे ‘किल’ को इंग्लिश भाषा में बनाएंगे। ये जानकारी ‘किल’ फिल्म की रिलीज के के पहले आई है और ये भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी जीत है। हम लोग सही मायने में अब सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”
87इलेवन एंटरटेनमेंट कंपनी के चैड स्टेहेलस्की ने भी एक बयान में कहा, “हाल ही में देखी गई सबसे अच्छी एक्शन फिल्मों में से एक किल है। निखिल ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिए हैं। इसका रीमेक बनाना हमारे लिए खुशी की बात है। हमारे पास बड़ी जिम्मेदारियां हैं और मैं इसके लिए निखिल, करण, अपूर्व, गुनीत और अचिन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।” उल्लेखनीय है कि ‘किल’ मूवी के अधिकतर पार्ट की शूटिंग ट्रेन में हुई है और इसकी कहानी लीक से हटकर है।
फिल्म को विदेशों में काफी सम्मान मिल रहा है। इसका डायरेक्शन और लेखन निखिल नागेश भट्ट ने किया है। फिल्म में राघव ने विलेन का रोल प्ले किया है। लक्ष्य कई सीरियल में काम कर चुके हैं, जबकि तान्या ने ‘सुटेबल गर्ल’ जैसी वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाई थी। पिछले दिनों ‘किल’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो सोशल मीडिया पर छा गया।
5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी अजय-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वे इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि उन्हें अभी इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। पहले यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी वजह बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है।
इसे देखने के लिए थिएटर्स में भारी संख्या में भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में अजय की फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि’ के दूसरे वीकेंड में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। अगर इस शुक्रवार को ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज होती है तो इससे स्क्रीन शेयरिंग की समस्या होगी और दोनों फिल्में प्रभावित होंगी।
फिल्म एग्जीबिटर को भी नुकसान होगा। ऐसे में बिजनेस के व्यापक हित में फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब मेकर्स 2 अगस्त को फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी के भी अहम रोल हैं। इसके डायरेक्टर व राइटर नीरज पांडे हैं। संगीत एमएम किरवानी ने दिया है।