‘बाटला हाउस’ से पहले ‘रॉ’ में पाक के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे जॉन, प्रदर्शन तिथि तय

वर्ष 2018 में बॉक्स ऑफिस पर दो बेहतरीन सफल फिल्में—परमाणु और सत्यमेव जयते—देने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम इस वर्ष भी अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं। उनकी ये दो फिल्में—‘रॉ: रोमियो, अकबर, वाल्टर’ और ‘बाटला हाउस’—हैं। इनमें से ‘बाटला हाउस’ की प्रदर्शन तिथि 15 अगस्त, 2019 इसकी घोषणा के साथ ही तय कर दी गई थी, लेकिन दूसरी फिल्म ‘रॉ’ की प्रदर्शन तिथि तय नहीं थी। गत वर्ष में ही इस फिल्म की शूटिंग जॉन अब्राहम ने पूरी कर दी थी। अब इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि घोषित कर दी गई है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श के अनुसार जॉन अब्राहम स्टारर ‘रॉ’, इस साल 12 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाया जा रहा था। फिल्म की घोषणा के साथ ही इसके जारी किए गए पोस्टरों में सुशांत सिंह राजपूत ही नजर आए थे। लेकिन अपनी दूसरी फिल्मों के चलते सुशांत सिंह राजपूत इसके लिए तारीखें उपलब्ध नहीं करवा पाए जिसके चलते उन्हें यह फिल्म छोडऩी पड़ी थी। इसके बाद इस फिल्म का प्रस्ताव जॉन अब्राहम के पास गया था, जिसे उन्होंने पटकथा पसन्द आने के बाद करना स्वीकार्य किया था। ‘रॉ’ में जॉन अब्राहम एक भारतीय जासूस का किरदार निभाते दिखेंगे, जो पाकिस्तान में जाकर वहाँ के राज उजागर करेगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम की बेहतरीन एक्शन दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे, क्योंकि यह पूरी फिल्म एक्शन पर ही आधारित है।

फिल्म ‘रॉ’ में जॉन अब्राहम के साथ-साथ, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर जैसे मंझे हुए सितारे नजर आएंगे। ‘रॉ’ का निर्माण वाईकॉम 18 मोशन पिक्चर्स काइटा प्रोडक्शन्स और वीए फिल्म कम्पनी के साथ मिलकर कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशन रॉनी ग्रेवाल ने किया है। फिल्म की प्रदर्शन तिथि की घोषणा के बाद अब जल्द ही इसका पहला लुक और ट्रेलर जारी किया जाएगा।