जॉन अब्राहम (52) को बॉलीवुड में दो दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है। वे अपनी जबरदस्त फिटनेस और दमदार एक्टिंग के चलते फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रहती है। बता दें जॉन ने बैंकर प्रिया रुंचाल के साथ शादी की है। शादी को 11 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक बच्चों की प्लानिंग नहीं की है। एक पुराने इंटरव्यू में जॉन ने बताया था कि उन्होंने बच्चे पैदा करने के बारे में क्यों नहीं सोचा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जॉन ने कहा था कि फिलहाल मैं बस अपने वर्कप्लेस पर अपने सिस्टम को सही तरीके से सेट करने पर ध्यान दे रहा हूं।
मेरी एक फुटबॉल टीम है नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इसलिए यही एक चीज है जो मेरे दिमाग में है और मेरा अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। मैं एक अभिनेता के रूप में फिल्में भी कर रहा हूं। मेरी लाइफ में अभी बहुत सी ऐसी चीजें हो रही हैं जिनमें बहुत समय लग रहा है। एक बार सिस्टम दुरुस्त हो जाए, तो आप कहीं और देख सकते हैं। अभी बात बस उन सिस्टम को दुरुस्त करने की है। यह एक आपसी निर्णय है और हम अपनी बनाई हुई जिंदगी से खुश हैं। यह एक जमीनी याद दिलाता है कि हर जोड़े का सफर अनोखा होता है।
बता दें जॉन और प्रिया ने साल 2014 में अमेरिका में एक छोटी सी प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। उन्होंने कोई बड़ा फंक्शन होस्ट नहीं किया था और इसे बेहद सादगी से किया। बाद में जॉन ने एक छोटी सी ऑनलाइन पोस्ट के माध्यम से फैंस को शादी की खुशखबरी दी थी। प्रियां से शादी से पहले जॉन लंबे समय तक एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ रिलेशनशिप में थे। जॉन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ थी। जॉन फिटनेस फ्रीक हैं। वे खाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का संतुलन बनाए रखते हैं। जॉन नियमित तौर पर दूध, दही, स्प्राउट्स, दाल और सोया का सेवन करते हैं। इसके अलावा जॉन जिम जाते हैं। वे हफ्ते में चार दिन वर्कआउट करते हैं और तीन दिन आराम करते हैं।
‘स्ट्रीट फाइटर’ मूवी में ‘धालसिम’ का रोल करेंगे विद्युत जामवालएक्टर विद्युत जामवाल की इमेज एक्शन हीरो की है। उनकी फिटनेस कमाल है और वे अपने डोले-शोले की बदौलत खास पहचान रखते हैं। ‘कमांडो’ जैसी एक्शन से भरपूर फिल्म में अपना दमखम दिखाने वाले विद्युत अब हॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार हैं। वे लीजेंडरी एंटरटेनमेंट की लाइव-एक्शन फिल्म 'स्ट्रीट फाइटर’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मार्शल आर्ट के शौकीन विद्युत इस वीडियो गेम फ्रेंचाइजी पर आधारित फिल्म में ‘योगी’ की भूमिका निभाएंगे।
उन्हें कथित तौर पर लीजेंडरी एंटरटेनमेंट की लाइव-एक्शन ‘स्ट्रीट फाइटर’ मूवी में ‘धालसिम’ का रोल मिला है। इसमें एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो और जेसन मोमोआ भी हैं। विद्युत ने कई फिल्मों में हाई ऑक्टेन एक्शन के साथ दर्शकों का दिल जीता है। ‘धालसिम’ का किरदार एक रहस्यमय, अग्नि-श्वास योगी बताया जाता है, जिसे पहली बार साल 1991 में ‘स्ट्रीट फाइटर II’ में पेश किया गया था।
‘धालसिम’ केवल अपने परिवार की रक्षा और सपोर्ट के लिए लड़ता है, जो उसे फ्रेंचाइजी के सबसे जटिल और पसंदीदा किरदारों में से एक बनाता है। फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक स्ट्रीट फाइटर खलनायक एम. बाइसन द्वारा आयोजित एक वैश्विक मार्शल आर्ट टूर्नामेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दुनिया भर के लड़ाके एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं।