जॉन अब्राहम ने पूरी की इस फिल्म की शूटिंग, दिया ने दी माधवन के बेटे को बधाई, विद्युत जामवाल...

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने अपनी एक और फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग पूरी कर ली है। यह दूसरी बार है जब जॉन ने डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ काम किया है। जॉन ने फिल्म में हाई-ऑक्टेन स्टंट सीन्स पर परफॉर्म किया है। जॉन ने कहा कि शूटिंग एक सहज अनुभव रहा। यह मेरी पहली फिल्म के बाद पहली बार है की जिसमें संयोग से मोहित सूरी पहले एडी थे और अब वे निर्देशक हैं, मैं फिर से उसी फिल्म निर्माण के उसी स्कूल में वापस आया हूं। मोहित को मुझे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं थी। वे मुझे एक शब्द कहेंगे और वो मुझे मिल जाएगा।

मैं एक ऐसा लड़का हूं जिसे रात की शूटिंग और बारिश से नफरत है लेकिन इस फिल्म में मुझे सब कुछ करने में मजा आया। कोई शिकायत नहीं थी। सब कुछ सच होने से बहुत अच्छा लगा। मैं मोहित के साथ फिर से काम करने के लिए सब कुछ साइड में रख दूंगा। यह बहुत ही सुंदर अनुभव रहा है। हमें एक बेहतरीन फिल्म मिली है, मुझे इस पर बहुत गर्व है और मैं इसका एक भी फ्रेम देखे बिना बता रहा हूं। फिल्म में जॉन के साथ अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।


माधवन के बेटे वेदांत ने नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में जीते सात पदक

साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में दिया मिर्जा और आर. माधवन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। यह जोड़ी एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। दरअसल दिया ने माधवन के बेटे को स्विमिंग कंपीटिशन में धमाकेदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। दिया ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर माधवन और उनके बेटे वेदांत की तस्वीर के साथ छपी खबर को लगाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि वेदांत माधवन बधाई। साथ में दिया ने माधवन को भी टैग किया है।

आपको बता दें कि वेदांत ने 47वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2021 में 7 मेडल जीते हैं। म्यूजिक कंपोजर गिब्रान ने ट्विटर पर माधवन और वेदांत की तस्वीर पोस्ट करके बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि ये वाक्यांश कितना सच है-जैसा पिता वैसा बेटा! बधाई हो वेदांत माधवन जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में 7 मेडल जीतने के लिए। माधवन ने अगस्त में वेदांत का 16वां जन्मदिन मनाया था।


पैनोरमा स्टूडियो के साथ तीसरी फिल्म करेंगे विद्युत जामवाल

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल 'खुदा हाफिज' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा' फिल्म के बाद तीसरी बार पैनोरमा स्टूडियो के साथ काम करते नजर आएंगे। विद्युत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि समान विचारधारा वाले लोगों के साथ काम करना मजेदार होता है। पैनोरमा स्टूडियो के निर्माता जल्द ही नए प्रोजेक्ट के विवरण का खुलासा करेंगे। पैनोरमा स्टूडियो के संस्थापक और एमडी कुमार मंगत पाठक ने कहा कि विद्युत के साथ हमने दो हिट फिल्में दी है।

'खुदा हाफिज' को ओटीटी पर अभूतपूर्व रिस्पोंस मिला और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा' ने धमाल मचा दिया था। एक बहुत ही खास फिल्म के लिए तीसरी बार विद्युत के साथ फिर से जुड़ना बहुत अच्छा है। यह एक ऐसी कहानी होने वाली है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए पर्याप्त है। 40 वर्षीय विद्युत हाल ही सनक फिल्म में नजर आए थे। उनकी नंदिता महतानी से सगाई हो चुकी है और वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।