2 News : रफ्तार के दीवाने जॉन अब्राहम के कलेक्शन में जुड़ी यह गाड़ी, गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अकाल’ का ट्रेलर रिलीज

अभिनेता जॉन अब्राहम तेज रफ्तार और दमदार गाड़ियों के शौकीन हैं। अब उनके कलेक्शन में एक और जबरदस्त एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स शामिल हो गई है। यह जॉन के लिए कस्टमाइज किया गया एक एक्सक्लूसिव एडिशन है, जिसे महिंद्रा ने उनके स्टाइल और पर्सनैलिटी के हिसाब से तैयार किया है। यह स्टील्थ ब्लैक कलर में आई है। सी-पिलर पर “JA” बैज लगाया गया है, जो अभिनेता के नाम के शुरुआती अक्षरों को दिखाता है। इसकी 4×4 बैजिंग को भी खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

आम तौर पर यह बैजिंग क्रोम फिनिश में आती है, लेकिन जॉन की एसयूवी में इसे अलग लुक दिया गया है। इसका कैबिन मॉचा ब्राउन थीम में तैयार किया गया है, जो इसके एक्सटीरियर से मेल खाता है। पैसेंजर साइड के एसी वेंट के नीचे “Made For John Abraham” की मेटल प्लेट लगी है, जिसमें गाड़ी का व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) भी अंकित है। सीटों के हेडरेस्ट पर “JA” का सिग्नेचर पीले रंग में कढ़ाई किया गया है, जिससे इसे और भी यूनिक टच मिलता है। यह स्पेशल एसयूवी महिंद्रा थार के AX7 L टॉप-स्पेक मॉडल पर बेस्ड है।

इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसी एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। महिंद्रा थार रॉक्स एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख से 18.50 लाख (वेरिएंट के अनुसार) है। ऑन-रोड कीमत राज्य और टैक्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि जॉन के कार कलेक्शन में 3.2 करोड़ रुपए की लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, 2.5 करोड़ रुपए की निसान जीटी-आर ब्लैक एडिशन, 1.9 करोड़ रुपए की पोर्श केयेन टर्बो, 75 लाख रुपए की ऑडी क्यू7 और 95 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। जॉन को बाइक्स का भी शौक है। उनके पास 27.35 लाख की यामाहा वीमैक्स स्पेशल एडिशन, 23.75 लाख की बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर, 23.5 लाख की डुकाटी पैनिगेल वी4 और 15 लाख रुपए की सुजुकी हायाबुसा जैसी सुपरबाइक्स शामिल हैं। जॉन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो हाल ही उनकी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हुई है।

‘अकाल’ मूवी के साथ करण जौहर बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में रख रहे कदम

एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का ट्रेलर सामने आ गया है। गिप्पी का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म सिख योद्धाओं पर बनी है। फिल्म सिनेमाघरों में बैसाखी के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें गिप्पी के साथ भूमिका तिवारी, रवनीत कौर ग्रेवाल, निम्रत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल के भी अहम रोल हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर गिप्पी ही हैं।

यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करण जौहर बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्रेलर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “योद्धा तूफान के बीच में पैदा होते हैं।” इस फिल्म को आप पंजाबी के साथ हिंदी भाषा में देख पाएंगे। एक दिन पहले ही इस फिल्म से निम्रत का फर्स्ट लुक सामने आया था। बता दें गिप्पी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनके गाने भी फैंस को खूब पसंद आते हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाने ट्रेंड में रहते हैं। गिप्पी ने पंचकूला में होटल मैनेजमेंट किया है और दिल्ली के एक होटल में अपनी पहली नौकरी की। उन्होंने रवनीत कौर से शादी की है।