2 News : जॉन अब्राहम व शरवरी वाघ की ‘वेदा’ का टीजर जारी, ‘योद्धा’ सहित इन 3 फिल्मों की कमाई देखें

जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फरवरी में 'वेदा' की अनाउंसमेंट हुई थी और इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म में जॉन के साथ ‘बंटी और बबली 2’ फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं। आज मंगलवार (19 मार्च) को 'वेदा' का टीजर जारी कर दिया गया। इसमें जॉन और शरवरी एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। टीजर की शुरुआत वेदा (शरवरी) के सीन से होती है, जो बागी बन सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे बढ़ती हैं।

वेदा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक धमाके के बाद जॉन की एंट्री होती है। जॉन कहते हैं, “मुझे झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है।” जब दुश्मन पूछते है कि कौन हो तुम। तब जॉन खुद को उनका बाप बताते हैं। टीजर में फुल ऑन-एक्शन है। एक सीन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी दिखीं। फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं।

निखिल 'बाटला हाउस', 'कल हो ना हो' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्में बना चुके हैं। जॉन फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। मूवी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि जॉन को एक्शन हीरो के रूप में खूब पसंद किया जाता है। जॉन पिछले साल सुपरहिट मूवी ‘पठान’ में विलेन बने थे।

चार दिन में 19 करोड़ रुपए हो चुका है ‘योद्धा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'योद्धा' को मिला-जुला रिस्पोंस मिला है। शुरुआती तीन दिन के बाद अब 'योद्धा' की कमाई में भारी गिरावट दिखने लगी है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'योद्धा' ने चौथे दिन सोमवार (18 मार्च) को 2.15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। भारत में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपए हो गया है। 'योद्धा' ने पहले दिन 4.1 करोड़, दूसरे दिन 5.75 करोड़ और तीसरे दिन 7 करोड़ रुपए कमाए थे।

'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना व दिशा पाटनी हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इसमें सिद्धार्थ एक कुशल सैनिक के किरदार में हैं, जो हाइजैक विमान को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। योद्धा के साथ ही रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ के हाल बेहाल हैं। फिल्म ने चौथे दिन 18 मार्च को सिर्फ 24 लाख रुपए का बिजनेस किया है।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 लाख, दूसरे दिन 75 लाख और तीसरे दिन 90 लाख रुपए कमाए थे। इसकी कुल कमाई 2 करोड़ 24 लाख रुपए हो गई है। 8 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ की कमाई भी अब कम होती नजर आ रही है। इसने 11वें दिन महज 2.15 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की भारत में कुल कमाई 106 करोड़ रुपए हो चुकी है। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 155 करोड़ रुपए हो गया।