2 News : देखें-जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ का पोस्टर, फिल्म इस दिन होगी रिलीज, ‘फाइटर’ ने 13वें दिन इतने कमाए

अभिनेता जॉन अब्राहम को फिल्म इंडस्ट्री में करीब दो दशक हो चुके हैं। बॉलीवुड में इतने लंबे समय तक जमे रहने का मतलब है कि जॉन की एक खास फैन फॉलोइंग बन चुकी है, जो किसी भी हाल में उनकी कोई मूवी मिस नहीं करते। ऐसे में जॉन भी अपने चाहने वालों का ध्यान रखते हुए लगातार उन्हें फिल्मों की सौगात देते रहते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ की। आज बुधवार (7 फरवरी) को 'वेदा' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया।

फिल्म में जॉन की जोड़ी एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। पोस्टर में जॉन का खूंखार अवतार देखने को मिला, जबकि शरवरी सहमी हुई नजर आ रही हैं। फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। यह 13 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “कार्रवाई शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए।” फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर अभिषेक बनर्जी के भी महत्वपूर्ण रोल हैं।

इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं और कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। इसके निर्माता जी स्टूडियो, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम हैं। मिनाक्षी दास फिल्म की सह-निर्माता हैं। बता दें कि जॉन की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘पठान’ थी, जो सुपरहिट रही। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई।

200 करोड़ रुपए के आंकड़े की ओर बढ़ रही है ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ‘फाइटर’ फिल्म के माध्यम से पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आई। कुछ हद तक इस जोड़ी का जादू फैंस पर चल भी गया, लेकिन फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। हालांकि अभी दूसरी फिल्मों की चुनौती नहीं होने से ‘फाइटर’ ठीक-ठाक कमाई कर रही है। यह धीरे-धीरे 200 करोड़ रुपए की ओर बढ़ रही है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

इसकी शुरुआत तो धांसू रही और इसने गुरु से रविवार यानी 4 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिर यह ट्रैक से उतर गई और कमाई लगातार घटती गई। इसके 13वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने मंगलवार (6 फरवरी) को 3.25 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 181.75 करोड़ रुपए हो गया है। पूरी दुनिया में कमाई पर नजर डालें तो इसने 315 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख समेत कई सितारे हैं।