दिलजीत दोसांझ आज मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत ने अपनी आवाज और अभिनय से लोगों को दीवाना बना रखा है। पिछले साल दिलजीत का दिल लुमिनाटी टूर काफी चर्चित रहा था। देश-दुनिया में लोग दिलजीत की परफोरमसेंस देखने के लिए उमड़ पड़े। दिलजीत की लोकप्रियता का आलम यह था कि हर जगह उनका लाइव कॉन्सर्ट सुपरहिट रहा। उनके शो हाउसफुल रहे। इस बीच दिलजीत के साथ काम कर चुकीं जिविधा शर्मा ने उनके करिअर को लेकर अनकही बातें साझा की हैं।
जिविधा ने कहा कि कई सालों की मेहनत ने दिलजीत को समझदार बना दिया है। आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से जो कुछ भी हासिल किया है वह सराहनीय है। और उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है। हालांकि वह दिलजीत की एक्टर के रूप में पहली फिल्म थी, लेकिन वे अपनी आवाज से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुके थे। इसके कारण उन्हें फिल्म मिलने में भी आसानी हुई। वे सुबह फिल्म के लिए हमारे साथ शूटिंग करते और रात में अपने स्टेज शो करने के लिए दौड़ जाते। ये स्टेज शो अलग-अलग शहरों में होते थे, कभी-कभी सुबह तक चलते थे, फिर भी वह हमेशा तरोताजा दिखते थे और समय पर होते थे।
मैं अक्सर उनसे पूछती थी कि वो ये सब कैसे हासिल करेंगे। एक बार हम मुंबई में अंधेरी वेस्ट की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक बड़ी सी फिल्म का होर्डिंग दिखा। उसे देखकर दिलजीत ने मासूमियत और आत्मविश्वास से कहा कि एक दिन मैं भी इस होर्डिंग पर होऊंगा। और कुछ सालों बाद, वो वाकई उस होर्डिंग पर थे। बता दें दिलजीत ने साल 2011 में पंजाबी फिल्म ‘द लॉयन ऑफ पंजाब’ से एक्टिंग करिअर शुरू किया था। दिलजीत ने हिंदी सिनेमा में साल 2016 में ‘उड़ता पंजाब’ से डेब्यू किया था। वे आखिरी बार पिछले साल ‘अमर सिंह चमकीला’ मूवी में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे।
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होने जा रही है ‘गुड बैड अग्ली’ मूवीसाउथ इंडियन एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ‘मार्क एंटनी’ जैसी फिल्म के लिए मशहूर आदिक रविचंद्रन इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। आदिक ने एक्स (ट्विटर) पर ट्रेलर लिंक साझा किया और लिखा, “#GoodBadUglyTrailer आ गया है। आपका धन्यवाद प्रिय महोदय अजित कुमार सर। @MythriOfficial”
ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन दास से होती है, जो एक स्टाइलिश प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं, जो ‘नाटुपुरा पाटू’ के लोकप्रिय तमिल लोकगीत ‘ओथा रूबा थारेन’ पर विदेशी नर्तकियों के साथ थिरकते हैं। दास, अजित के किरदार से भिड़ते हुए कहते हैं, “एके सर, मैंने अभी-अभी आपका इतिहास निकाला और उस पर एक नजर डाली। मैंने सुना है कि आप एक बड़े खलनायक हैं। लेकिन मेरे खेल में, मैं आपका खलनायक हूं।”
इस फिल्म के साथ ‘पुष्पा’ के निर्माता मैथरी मूवी मेकर्स तमिल सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं। टीजर में अजित के कई रूप अलग-अलग समयसीमाओं और लुक में दिखाए गए थे, ट्रेलर में भी सुपरस्टार को सभी तरह के परिधानों में दिखाया गया है। पिछले साल जून में जब इसकी शूटिंग शुरू हुई थी तब इसे इस साल जनवरी में पोंगल पर रिलीज करने की योजना थी। अब इसे 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। फिल्म में अजित और अर्जुन दास के साथ त्रिशा, प्रभु, प्रसन्ना और सुनील की भी अहम भूमिका है।