Jersey Box Office Collection Day 5: 'जर्सी' जल्द पार करेगी 20 करोड़ का आंकड़ा, पांचवे दिन करी इतनी कमाई

दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स को बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'जर्सी' से काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई। फिल्म ने 3.70 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। उसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़, तीसरे दिन 5.20 करोड़, चौथे दिन 1.70 करोड़ और पांचवे दिन 1.50 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 17.10 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म 'जर्सी' दूसरा वीकेंड शुरू होने से पहले 20 करोड़ी हो जाएगी लेकिन यह आंकड़ा संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है।

फिल्म 'जर्सी' की कमाई में पांचवे दिन मामूली गिरावट आई है, जिसका मतलब साफ है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए खड़ी है। फिल्म अगर वीकडेज में इसी तरह पैर जमाए रखती है तो वीकेंड पर जर्सी की कमाई में उछाल दर्ज की जा सकती है।

बता दें कि साल 2019 में आई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 275 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था लेकिन एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जर्सी उसकी 10% कमाई करने में भी स्ट्रगल करती हुई नजर आ रही है। शाहिद कपूर की 'जर्सी' पर 'केजीएफ 2' की मार साफ-साफ नजर आ रही है। फिल्म 'जर्सी' एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी रिलीज डेट में 'केजीएफ 2' की वजह से आखिरी मौके पर बदलाव करना पड़ा था। अगर यह फिल्म इस मास एंटरटेनर के आसपास रिलीज ना होती तो 'जर्सी' के आंकड़े इस समय कुछ और ही होते।