TMKOC में नई ‘मिसेज रोशन’ के लिए जेनिफर ने दी यह रिएक्शन, इस सीरियल में नजर आएंगी ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली

सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में यह शो करीब 6 साल बाद ‘दया बेन’ (दिशा वकानी) की वापसी को लेकर लाइमलाइट में था। हालांकि ऐसा नहीं होने पर दर्शक भड़क गए और सोशल मीडिया पर इस शो के बायकॉट की अपील करने लगे।

इस बीच पिछले कुछ समय से शो से गायब ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ की पत्नी के किरदार को लेकर भी खबर आ रही है। इस रोल के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस मोनाज मेवावला को कास्ट कर लिया है। मोनाज बहुत जल्द एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को रिप्लेस करेंगी। जेनिफर ने मोनाज को लेकर रिएक्शन दी है। जेनिफर ने कहा कि वह एक खूबसूरत लड़की है। वह बहुत टैलेंटेड भी है। मैं उम्मीद करती हूं, कामना करती हूं और दुआ करती हूं कि वह इस किरदार को निभाते हुए आगे बढ़े।

वह मुझसे पहले से इंडस्ट्री में रही है लेकिन उसे पहचान नहीं मिली। मुझे उम्मीद है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और ‘मिसेज रोशन’ के किरदार से मोनाज को सही फेम और पहचान मिलेगी। इस खबर ने मुझ पर थोड़ा सा भी असर नहीं किया। रोशन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस के लिए मेरे दिल में सिर्फ प्यार है।

‘शैतानी रस्में’ नाम के टीवी सीरियल में नजर आएंगी शेफाली जरीवाला

‘कांटा लगा’ फेम गर्ल शेफाली जरीवाला टीवी शो में डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस व मॉडल शेफाली ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे पहले टीवी की स्टोरीलाइन और स्क्रिप्ट्स समझ नहीं आती थी, इसलिए सोचती थीं कि टीवी नहीं करूंगी। फिर मुझे सीरियल ‘शैतानी रस्में’ मिला और मैंने इसकी स्टोरी लाइन पढ़ी, जिससे मैं आकर्षित हुईं और बिना टाइम वेस्ट किए इसके लिए हां कर दिया।

मुझे यह भी लगता है कि मैं बहुत अच्छी एक्टर नहीं हूं, क्योंकि टीवी पर हर दिन अलग तरह से एक्टिंग करनी पड़ती है, जो स्क्रिप्ट की डिमांड होती है वैसे करना होता है। लेकिन इस सीरियल में परफॉर्म करने के लिए मैं तैयार हूं। हालांकि टीवी से ज्यादा मैं अपने लिए OTT पर काम देख रही थीं।

मुझे पता है कि यह स्टोरी है, यह मिडिल पार्ट है और यह अंत है। बता दें कि शेफाली स्टार भारत के नए टीवी शो ‘शैतानी रस्में’ नाम के सीरियल में दिखाई देंगी। शेफाली आखिरी बार ‘बिग बॉस 13’ में ऑनस्क्रीन दिखाई दी थीं।