2 News : जेनिफर को Kiss करना चाहते थे असित, एक्ट्रेस ने फिर लगाए आरोप, दिशा के TMKOC छोड़ने की बताई वजह

कॉमेडी फैमिली ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ‘मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को शो छोड़े कुछ साल हो चुके हैं। वह एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। उन्होंने एक बार फिर से शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए उनके ऊपर यौन उत्पीड़न और काम की जगह पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। जेनिफर ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इन सबकी शुरुआत साल 2018 से हुई, जब शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी ने मुझे फोन पर गालियां दीं। इससे परेशान होकर मैंने मदद के लिए असित से कांटेक्ट किया, लेकिन उन्होंने सपोर्ट करने के बजाय गलत तरीके से जवाब दिया।

मैं सोहेल के साथ प्रॉब्लम पर बात करने असित के पास गई लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, “तुम सेक्सी लग रही हो।” इसके बाद जेनिफर ने साल 2022 की एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मैंने स्विट्जरलैंड यात्रा के लिए वीजा का अनुरोध किया था। फोन पर बातचीत के दौरान मैं फूट-फूटकर रोने लगीं, तभी असित ने कहा, “तुम रो क्यों रही हो? अगर तुम यहां होतीं तो मैं तुम्हें गले लगा लेता। मैं एक मौका जरूर लेता। तुम्हें मेरी परवाह नहीं है।”

जेनिफर ने सिंगापुर में शूटिंग के दौरान हुई एक और बात बताई। जेनिफर ने कहा कि 8 मार्च 2019 को वह मेरे पास आया और बोला, “तुम्हारा रूममेट रोज बाहर जाता है। तुम मेरे कमरे में आकर व्हिस्की क्यों नहीं पीती? तुम अकेले बोर नहीं हो जाओगी।” शुरुआत में तो मैंने इन कमेंट्स को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ। उसी सिंगापुर यात्रा के दौरान एक कॉफी शॉप में असित मेरे बहुत करीब आए और बोले, “आपके होंठ बहुत सेक्सी हैं। मन कर रहा है कि मैं आपको पकड़कर किस कर लूं।” इस बात के बाद मैं काफी शॉक और डर गई थीं। असित ने ‘बावरी’ का रोल करने वालीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया पर भी गलत कमेंट किए थे।

जेनिफर ने कहा, दिशा को सीढ़ी चढ़ना मना था तो उसके लिए…

जेनिफर ने बताया कि मैंने असित की टीम के सामने मुझे रिप्लेस न करने के लिए हाथ तक जोड़े, जबकि मैं प्रेग्नेंट थीं लेकिन उन्होंने मेरी एक भी नहीं सुनी। जेनिफर से ‘दयाबेन’ का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी के शो छोड़ने पर भी सवाल किया गया, जवाब में जेनिफर ने कहा कि मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी मेरी प्रेग्नेंसी के टाइम कि मुझे वापस आना है। इन लोगों ने दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़े। ये लोग इतने लंबे समय से उनके सामने हाथ जोड़ रहे हैं, दिशा की डिलीवरी के बाद, सब कुछ के बाद, इतने हाथ-पैर जोड़े हैं, वो नहीं आई तो नहीं आई।

इसी दौरान जब जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा ने भी टॉक्सिक माहौल के चलते शो छोड़ दिया था? जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि दिशा को सीढ़ी चढ़ना मना था तो उसके लिए स्ट्रेचर जैसा था, उस पर बैठाकर ऊपर ले जाते थे। क्योंकि ऊपर शूट करना रहता था किसी एक इंटीरियर में। दिशा बहुत ही प्राइवेट पर्सन थीं, तो अगर उनकी मेकर्स से कोई अनबन भी होती थी तो हमें पता नहीं चलता था। दिशा हमेशा से शादी करना चाहती थीं, बच्चे चाहती थीं और अपने परिवार के साथ घर पर रहना चाहती थीं।