
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी एक उम्दा कलाकार रही हैं। जया ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जादू चलाया। अमिताभ के साथ शादी के बाद उन्होंने काफी हद तक फिल्मों से दूरी बना ली। वह कभी-कभार ही फिल्मों में दिखती हैं। जया कई सालों से राजनीति की दुनिया में नाम कमा रही हैं। जया कई पार्टी-फंक्शन में स्पॉट की जाती हैं, लेकिन वह अक्सर पैपराजी पर भड़कती दिखती हैं जो उन्हें कैमरे में कैद करना चाहते हैं। अब जया एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल जया ने एक्टर अक्षय कुमार की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की आलोचना की है।
जया ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में फिल्म के नाम का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि फिल्म का टाइटल देखिए; मैं ऐसी नाम वाली फिल्में कभी नहीं देखूंगी। ये भी कोई नाम है? सच में ये फिल्म का नाम है?” इसके बाद जया ने कॉन्क्लेव में मौजूद दर्शकों से पूछा कि क्या वे ऐसी नाम वाली फिल्में देखना पसंद करेंगे? जया का सवाल सुनने के बाद कुछ लोगों ने अपना हाथ उठाया। जया बोलीं, “इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोगों ने ही अपना हाथ उठाया है। यह बहुत दुखद है। यह तो फ्लॉप है।”
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जया की खिंचाई कर उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “जया बच्चन कहती हैं कि कोई भी ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ जैसे नाम वाली फिल्में नहीं देखेगा। कलेक्शन : ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ - 216 करोड़ और ‘पैडमैन’ - 191 करोड़ रुपए। वैसे अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म की थी ‘पीकू’ उसमें भी उन्होंने सिर्फ टॉयलेट के बारे में ही बात की थी।” दूसरे ने लिखा, “फिल्म में महिलाओं की प्रॉब्लम को ही दिखाया गया था और यहां एक महिला ही इस फिल्म का मजाक उड़ा रही हैं।” उल्लेखनीय है कि ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ को 18 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। इसमें अक्षय के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हैं।
रजा मुराद ने लिखा, बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में…अभिनेता रजा मुराद (74) अपनी बुलंद आवाज और दमदार पर्सनलिटी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से प्रभावित किया है। रजा मुख्य रूप से विलेन के रूप में नजर आते थे। अब रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वे अभिनेता किरण कुमार और अनुपम खेर के भाई राजू खेर के साथ साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सभी डांस कर रहे हैं और इनमें से कुछ के हाथ में शराब के ग्लास भी हैं। साथ ही नीचे टेबल पर बोतल रखी हुई है।
किरण ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड। कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो रील और रियल के बीच का अंतर हट जाता है।” वीडियो सामने आने पर लोगों ने रजा पर निशाना साधना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि रजा मुस्लिम होकर रमजान के महीने में शराब पी रहे हैं। ये सही नहीं है। अब खुद रजा ने इस वीडियो की असलियत बताई है।
रजा ने लिखा, “प्लीज प्लीज प्लीज। ये मत समझिए कि ये कोई शराब की या बर्थडे पार्टी चल रही है। ये एक अंडर प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है, जो कुछ दिन पहले छतरपुर दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरा बर्थडे मनाया जा रहा है। ये फिल्म का सीन है। आप लोग खमाखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है। मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और ये मार्च का महीना है। बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं।”