2 News : आतंकियों पर गुस्सा निकालने के बावजूद ट्रॉल हुए जावेद, इधर-अमिताभ को इसलिए झेलनी पड़ रही नाराजगी

पहलगाम आतंकी हमले पर पूरे देश का पारा चढ़ा हुआ है। आम हो या खास हर कोई इस पर रिएक्ट कर अपनी भावनाएं दिखा रहा है। मनोरंजन जगत से जुड़े लोग भी पीछे नहीं हैं। इस बीच मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने X (ट्विटर) पर गुस्सा निकाला तो एक यूजर ने उन्हें ट्रॉल करने की कोशिश की। जावेद (80) ने लिखा, “कुछ भी हो जाए, कितनी भी कीमत चुकानी पड़े, कुछ भी नतीजा हो, पहलगाम के आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इन सामूहिक हत्यारों को इस अमानवीय कृत्य की कीमत अपनी जिंदगी देकर चुकानी होगी।”

इस पर किसी यूजर ने कमेंट किया, “मौलाना जावेद, आप अपने कट्टरपंथियों की निंदा क्यों नहीं करते, ये आतंकी जिनके दिखाए रास्ते पर चलते हैं।” इस पर जावेद ने उस शख्स को करारा जवाब दिया। जावेद ने लिखा, “मेरी सलाह मानो, मुझे और गुस्सा मत दिलाओ। मैं पहले से ही बहुत खराब मूड में हूं। कुछ लोगों ने हमारे देश को चुनौती दी है। क्या यह समय आपस में छोटी-मोटी बातों पर उलझने का है? मैं चाहता हूं कि सभी भारतीय एक स्वर में कहें, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब बहुत हो चुका।”

इसी तरह एक और शख्स ने जावेद के ट्वीट पर लिखा, “आज नहीं, आज नहीं, चुप रह, हमें तेरी सहानुभूति नहीं चाहिए।” इस टिप्पणी से नाराज जावेद ने तुरंत पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “तू कौन, तेरी औकात क्या? मुझे तुझसे कोई सहानुभूति नहीं चाहिए। भाग जा तू, कॉकरोच।” बता दें जावेद को इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार ट्रॉल किया जा चुका है।

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले को लेकर X पर नहीं लिखा एक भी शब्द

इस बीच फैंस की नजरों में सदी के महानायक का रुतबा रखने वाले अमिताभ बच्चन (82) भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसर अमिताभ ने मंगलवार (22 अप्रैल) देर रात कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट की वजह से वो लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह ये है कि पहलगाम में हमले के बाद बिग बी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट तो शेयर की लेकिन, इसमें उन्होंने कुछ लिखा नहीं था, जिसे लोगों ने उनकी चुप्पी के तौर पर ले लिया और इसके बाद उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी।

एक ने लिखा, “कश्मीर में जो कुछ हुआ उस पर कोई पोस्ट नहीं?” दूसरे यूजर ने अमिताभ को सलाह दी कि कभी-कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद चुप्पी सही नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि उनकी पत्नी जया बच्चन के पॉलिटिकल करिअर की वजह से उन्होंने इस पर रिएक्ट नहीं किया है। जहां एक फैन ने अमिताभ के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा, ”इसका क्या मतलब है? और संदर्भ क्या है?”

वहीं दूसरे ने लिखा, “खामोशी बहुत कुछ कहती है अमित जी।” एक शख्स ने लिखा, “सर, आप फिल्म जगत के सबसे वरिष्ठ अभिनेता हैं, फिर भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर आपकी ओर से निंदा का एक शब्द भी नहीं आया?” इन कमेंट्स पर अमिताभ की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आई। वे चुप्पी साधे हुए हैं।