फैंस को अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी बहुत प्यारी लगती है। वे चाहते हैं कि उनके प्यार का रिश्ता शादी के रिश्ते में बदल जाए। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लेने के बाद उनमें नजदीकियां बढ़ीं। इस बीच टेलीचक्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने शादी को लेकर अपनी राय व्यक्त की। जैस्मिन से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मन करेगा तब हम ऐसा करेंगे। फिलहाल हम दोनों अपने-अपने काम में बिजी हैं।
जैस्मिन ने कहा कि शादी को लेकर हमने अभी कोई योजना नहीं बनाई है। हमने कभी बैठकर ये योजना नहीं बनाई की हम इसे कल या परसो कर लें। जब हमारा मन करेगा तब शादी कर लेंगे। हम दोनों छोटे शहरों से संघर्ष करके आए हैं। हम अपने सपनों के साथ यहां आए हैं। हमारा ध्यान उन सपनों पर है। इसलिए एक बार जब हम उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे, जहां हम एक-दूसरे के साथ उस खुशी को साझा करने के लिए अंदर से भी संतुष्ट और खुश होंगे।
अभी हमारे पास कोई डेडलाइन नहीं है। जैस्मिन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ और ‘नागिन 4’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने ‘बिग बॉस’ और ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी’ में भी चुनौती पेश की थी। जैस्मिन ने साल 2022 में फिल्म ‘हनीमून’ से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। वह अब ‘अरदास सरबत दे भले दी’ में नजर आएंगी।
बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं नीरज गोयत'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी चर्चाओं में है। शो 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है। इस बार शो को सलमान खान के बजाय अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। शो का पहला एलिमिनेशन हो गया है और बॉक्सर नीरज गोयत का घर से बोरिया बिस्तर गोल हो चुका है। अब 15 कंटेस्टेंट बचे हैं। नीरज ने टेलीरिपोर्ट को इंटरव्यू दिया है।
इस दौरान नीरज की जब वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित और यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ तुलना की गई तो उन्होंने कहा मुझे इन दोनों से कंपेयर करना गलत है। मैं यहां पर अपनी बॉक्सिंग की वजह से आया हूं। यहां तक आने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। इसके बाद जब नीरज को अरमान से कंपेयर किया गया तो उन्होंने कहा कि अरमान अपनी दो शादियों की वजह से अंदर आया है और ऐसा नहीं की इस जगह पर आकर किसी को किसी को कंपेयर करना चाहिए।
उनके साथ मेरा कोई कंपेरिजन है ही नहीं। उनकी दो शादियां हुई हैं मेरी तो अभी तक एक भी नहीं हुई। लेकिन ये है कि समाज के लिए गलत मैसेज जाएगा अगर लोग इसे फॉलो करें तो कि दो शादी करनी चाहिए। इसी बात को अगर एक लड़की करे और वो सोच ले कि मेरे भी दो पति होने चाहिए तो क्या उसे लोग एक्सेप्ट करेंगे।