एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस समय बॉलीवुड की चमकती अदाकारा हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने फैंस को खुश कर दिया था। इसमें राजकुमार राव उनके हीरो थे। अब जान्हवी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘उलझ’ से एक बार फिर एक्टिंग का जादू चलाने को तैयार है। आज बुधवार (10 जुलाई) को मूवी का नया पोस्टर आउट हुआ और रिलीज डेट भी अनाउंस की गई। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया।
इसमें वह लेडी बॉस के रूप में नजर आ रही हैं। उनके आस-पास कई लोग हैं, जो संदिग्ध की तरह लग रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, “हर चेहरा एक कहानी कहता है और हर कहानी एक जाल है! इस #उलझ को सुलझाओ 2 अगस्त से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में! #UlajhInCinemas2ndAug!” कुछ समय पहले ‘उलझ’ का टीजर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद से फैंस फिल्म के लिए बेताब हुए जा रहे हैं।
फिल्म सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले विनीत जैन द्वारा निर्मित है। फिल्म को परवीज शेख और सुधांशु सरिया ने लिखा है। डायलॉग राइटर कुशल अतिका चौहान हैं। इसमें गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी और राजेंद्र गुप्ता की भी अहम भूमिका है।
फिल्म एक युवा IFS की यात्रा दिखाती है, जिसका रोल जान्हवी ने निभाया है। वह कई चुनौतियों का सामना करती हैं। जान्हवी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनके पास ‘देवरा’ भी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा वह ‘आरसी16’ में राम चरण के साथ तथा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के साथ दिखेंगी।
अगले साल इस दिन रिलीज होगी बाप-बेटे डेविड-वरुण धवन की यह फिल्मवरुण धवन अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अब नाम के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण जल्द ही अपने पिता दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगे। इसका टाइटल 'है जवानी तो इश्क होना है।’ यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। वरुण फिल्म मृणाल ठाकुर और श्रीलीला के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे।
बता दें 'है जवानी तो इश्क होना है' डेविड के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'बीवी नंबर 1' का लोकप्रिय गाना है, जो सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल की शुरुआत आज बुधवार (10 जुलाई) को मुंबई में शुरू हो गई। वरुण अभिनेता मनीष पॉल और एक्ट्रेस कुब्रा सैत के साथ शूटिंग कर रहे हैं।
धीरे-धीरे फिल्म से जुड़े दूसरे कलाकार शूट शुरू करेंगे। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी कर रहे हैं। यह 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि वरुण अपने पिता के साथ अब तक 3 फिल्म 'मैं तेरा हीरो' (2014), 'जुड़वा 2' (2017) और 'कुली नंबर 1' (2020) कर चुके हैं। वरुण जल्द ही कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे।