जाह्नवी ने पिता के साथ पूरा किया पहला प्रोजक्ट, राजकुमार-पत्रलेखा ने भेजे शादी के लड्डू! सुनील इसलिए हुए भावुक

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने 'मिली' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के बीटीएस फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। यह फिल्म जाह्नवी के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब बाप-बेटी ने साथ काम किया है। पहली फोटो में जाह्नवी बैकग्राउंड की तरफ दिख रही हैं और उनके सामने मिली लिखा हुआ क्लैप रखा है। अन्य तस्वीरें फिल्म के सेट से हैं। अन्य तस्वीर में जाह्नवी पिता के साथ बैठी हैं। बोनी वहां मौजूद लोगों को कुछ समझा रहे हैं तो जाह्नवी उन्हें बड़े गौर से सुन रही हैं। जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'इट्स ए रैप-! मिली।

पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिनके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन में कहानियां सुनी हैं। लेकिन, आपके साथ काम करने के बाद, यह कहना कितना अच्छा लग रहा है कि मैं अंत में जानती हूं कि हर किसी का क्या मतलब होता है, जब वो कहते हैं कि आप अपनी हर फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देते हैं। यह एकमात्र कारण नहीं है कि यह फिल्म मेरे लिए इतनी खास है। यह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने की सबसे प्रेरक यात्रा रही है, जो पूरी तरह से अपने फोकस और सिनेमा के प्रति प्यार से प्रभावित हैं, जैसे मथुकुट्टी जेवियर महोदय।

आपके मार्गदर्शन और धैर्य के लिए धन्यवाद नोबल बाबू थॉमस। मेरे विश्वास को बनाए रखने के लिए कि यदि आप ईमानदारी से पर्याप्त और कड़ी मेहनत करते हैं, तो यात्रा कितनी कठिन है-यह अभी भी जादू की सबसे नजदीकी चीज है। मुझे उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आप लोगों को भी ऐसा ही लगेगा! और मुझे आशा है कि हम आपको गौरवान्वित करेंगे पापा। इस यात्रा के लिए धन्यवाद।


राजकुमार-पत्रलेखा की 15 नवंबर को हुई थी शादी

एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंड़ीगढ़ में शादी रचाई थी। शादी में उनके कुछ खास दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। ऐसे में जो दोस्त उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे, अब उनके लिए कपल ने शादी के लड्डू और एक स्पेशल नोट भेजा है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा भी शामिल हैं। इन्हें मोतीचूर के लड्डू और एक पर्सनलाइज नोट भेजा गया है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। राजकुमार और पत्रलेखा ने नोट में लिखा- 'हमने कर दिखाया।

हमे आपको ये बताते हुए उत्सुकता हो रही है कि 11 सालों तक बेस्टफ्रेंड होने के बाद हम चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंध गए हैं। परिस्थितियों की वजह से आप हमारे स्पेशल दिन पर हमारे साथ शामिल नहीं हो पाए। इसलिए हम आपको ये भेज रहे हैं जिससे आप इस ओकेजन को सेलिब्रेट कर सकें। हमारा प्यार पत्रलेखा और राजकुमार।' मसाबा ने लिखा- 'दो खूबसूरत लोग एक साथ, मुबारक हो। राजकुमार और पत्रलेखा।'


तड़प फिल्म की शूटिंग लोकेशन देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी

एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान की फिल्म 'तड़प' सुर्खियां बटोर रही है। अहान इससे बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग एक ऐसी लोकेशन पर की गई है, जिससे अहान के पिता व दादा का पुराना नाता है। 'तड़प' के डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान शूटिंग का वो पल शेयर किया, जब सुनील भावुक हो गए थे। मिलन ने इंटरव्यू में बताया कि सुनील ने उस लोकेशन से अपने खास लगाव की वजह बताई थी, जहां पर शूटिंग की गई।

दरअसल वहीं से सुनील के पिता वीरप्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक कैंटीन से की थी। उस लोकेशन पर तड़प का पहला शॉट लिया गया था, जो कि साउथ मुंबई सेंट्रल प्लाजा है। फिल्म में अहान मसूरी में एक सिनेमा के मालिक बने हैं। इस लोकेशन के सेट को हमने मुंबई में तैयार किया था। हम वहां शूटिंग कर रहे थे और वो पहला दिन था। जब सुनील और उनकी पत्नी माणा शेट्टी हमें लक विश करने वहां आए थे और वे इमोशनल हो गए।