2 News : ‘खिचड़ी 3’ मूवी को लेकर यह खुशखबरी आई सामने, धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज 'खिचड़ी' ने छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर भी लोगों को खूब हंसाया। फिल्म 'खिचड़ी' के दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए। इन्हें लोगों से खूब प्यार मिला। अब मेकर्स 'खिचड़ी' के साथ एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। 'खिचड़ी' के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आई हैं। सुप्रिया पाठक और राजीव मेहता की फिल्म 'खिचड़ी' एक बार फिर चर्चा में है। अब मेकर्स 'खिचड़ी 3' लाने की तैयारी में हैं। एक्टर व मेकर जमनादास मजीठिया ने हाल ही में फिल्ममेकर व कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर एक स्पेशल एपिसोड में 'खिचड़ी 3' को लेकर बड़ी खबर दी।

उन्होंने कहा कि हम साल 2027 में ‘खिचड़ी 3’ लेकर आएंगे। ये हमारी फ्रेंचाइज के 25 साल पूरे होने का जश्न होगा। साथ ही जमनादास ने यह खुलासा भी किया कि 'खिचड़ी : द मूवी’ को वर्ल्ड लॉफ्टर डे यानी 4 मई को फिर से रिलीज किया जाएगा, ताकि फैंस पुरानी यादें ताजा कर सकें। बता दें 'खिचड़ी' में सुप्रिया और राजीव के साथ अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास अहम रोल में नजर आए थे। इसके माध्यम से एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने डेब्यू किया था। फराह का कैमियो भी शामिल था। यह फिल्म अपने हल्के-फुल्के हास्य व पारिवारिक मनोरंजन के लिए जानी जाती है।

उल्लेखनीय है कि साल 2002 में पहली बार टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो अपनी अनोखी कॉमेडी और कैरेक्टर के कारण घर-घर में मशहूर हुआ। इसकी सफलता ने साल 2010 में 'खिचड़ी : द मूवी' के रूप में सिनेमाघरों में जगह बनाई, जिसका डायरेक्शन आतिश कपाड़िया ने किया। साल 2023 में इसका सीक्वल 'खिचड़ी 2 : मिशन पान्थुकिस्तान' रिलीज हुआ।

फिल्म मेकर्स ने शेयर किया ‘कुबेरा’ मूवी का नया पोस्टर

फैंस साउथ सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले धनुष एक और धमाकेदार फिल्म ‘कुबेरा’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ चुकी है, जिससे धनुष को चाहने वालों का उत्साह सातवें आसमान पर है। फिल्म मेकर्स ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर लोग जोश में आकर हूटिंग कर रहे हैं।

पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, “टीम ‘शेखरकम्मुलासकुबेरा’ की तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” इसके साथ ही एक और अपडेट है। फिल्म का पहला सिंगल 20 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘कुबेरा’ की कहानी महत्वाकांक्षा, ताकत और समाज के अंधेरे पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें धनुष एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो धारावी की झुग्गी-झोपड़ी में रहता है और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और चालाकी से एक खतरनाक माफिया डॉन बन जाता है।

नागार्जुन एक जटिल और दिलचस्प भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। वैसे धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके डायरेक्टर आनंद एल राय हैं। फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी।