सामने आई ‘बॉन्ड’ की पहली झलक, निर्माताओं को नहीं मिला दूसरा बॉन्ड

डेनिएल क्रेग (Daniel Craig) कई बार कह चुके हैं कि वह जेम्स बॉन्ड का रोल छोडऩा चाहते हैं। 2015 में ‘स्पेक्टर द 007’ की शूटिंग के बाद उन्होंने कहा था कि अब वह परदे पर जेम्स बॉन्ड (James Bond) के रूप में नजर नहीं आएंगे। निर्माताओं ने इसके बाद दूसरा बॉन्ड खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कोई ऐसा उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिला। वैसे इस बारे में यह भी सुनाई दिया था कि डेनियल को इस फिल्म के लिए भारी भरकम मेहनताना ऑफर किया गया, जिसके बाद उन्होंने इरादा बदल लिया और फ्रेंचाइज की अगली फिल्म ‘बॉन्ड 25 (Bond 25 First Look)’ में काम कर रहे हैं। बॉन्ड 25 से उनकी पहली झलक सामने आई है। जेम्स बॉन्ड (James Bond) के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने लिखा है, ‘007 स्टार डैनियल क्रेग, निर्देशक कैरी फुकुनागा और #ब्रांड 25 क्रू आज लंदन के कई लोकेशन्स पर शूटिंग के दौरान बाहर थे। जहां डैनियल ने क्लासिक@astonmartin V8 के साथ एक सीन शूट किया। वह पहली बार बॉन्ड फिल्म ‘द लिविंग डे लाइट’ में देखे गए थे।’

आखिरकार बॉन्ड 25 के लिए चीजें ठीक होती दिख रही हैं। बीते दिनों प्रॉडक्शन को कई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा था। फिल्म को स्लमडॉग मिलिनेयर के डैनी बॉयल निर्देशित कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी। बाद में क्रेग चोटिल हो गए और शूटिंग कुछ दिनों के लिए रुक गई। जेम्स बॉण्ड के लुक को जारी करने के साथ निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रदर्शन तिथि के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। वैसे उम्मीद की जा सकती है कि यह आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी।