
‘गदर 2’ स्टार सनी देओल ने इस साल एक्शन मसाला फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने 16 दिनों का सफल थिएटर रन पूरा कर लिया है और तीसरे हफ़्ते में एंट्री कर गई है। इस दौरान फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया, बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और अच्छा कलेक्शन भी किया। चलिए, यहां जानते हैं कि ‘जाट’ ने रिलीज़ के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कितनी कमाई की है?
‘जाट’ ने 16वें दिन कितनी कमाई की?गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित ‘जाट’ में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई है। दोनों ही एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है। ‘गदर 2’ के बाद सनी की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज था। फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, जिससे ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रिलीज़ के दो हफ्तों में शानदार कमाई करने के बाद, यह अब तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो:
‘जाट’ ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 19.1 करोड़ रुपये रहा।
वहीं, 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को ‘जाट’ ने 90 लाख रुपये की कमाई की है।
इस प्रकार, फिल्म की 16 दिनों की कुल कमाई अब 81.65 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘जाट’ की कमाई पर पड़ा 'केसरी 2' और 'ग्राउंड जीरो' का असर‘जाट’ को पहले ही अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से कड़ी टक्कर मिल रही थी, और अब सिनेमाघरों में इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ भी रिलीज हो गई है। जहां ‘केसरी 2’ ने रिलीज़ के 8वें दिन इन दोनों फिल्मों के मुकाबले 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, वहीं ‘ग्राउंड जीरो’ 1 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर पाई। इन दोनों फिल्मों के चलते ‘जाट’ की कमाई पर असर पड़ा और यह 16वें दिन लाखों में सिमट गई।
घटती कमाई के साथ क्या ‘जाट’ वसूल पाएगी अपना बजट?‘जाट’ ने अपनी रिलीज़ के बाद पहली बार सबसे कम कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। हालांकि, इसने 81 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। ऐसे में यह फिल्म अपनी लागत वसूलने से 19 करोड़ रुपये दूर है। अगर फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड पर तेजी आती है तो यह तीसरे हफ्ते तक अपना बजट वसूल कर लेगी और इस तरह यह साल की चौथी 100 करोड़ रुपये की फिल्म बन सकती है। फिलहाल, हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं।