ईशा कोप्पिकर ने किया कास्टिंग काउच और Me Too को लेकर खुलासा, ए लिस्ट एक्टर पर लगाया यह आरोप

बॉलीवुड में ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (47) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। ईशा ने ‘फिजा’ फिल्म से डेब्यू किया था। ईशा ने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल ईशा एक खुलासे को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। ईशा ने 29 साल बाद एक राज से पर्दा उठाया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान ईशा से टाइपकास्ट करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सच कहूं तो ऐसा कभी नहीं होता था कि डायरेक्टर आप से पूछते हों कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं।

एक्ट्रेसेस क्या करेंगी ये अक्सर एक्टर तय करते थे। Me Too में सच्चाई है। अगर आप संस्कारों में यकीन करते हैं तो आपका इंडस्ट्री में टिकना बेहद मुश्किल है। कई लड़कियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने कास्टिंग काउच के डर से इंडस्ट्री ही छोड़ दी। वहां लड़कियों से कहा जाता है कि या तो आप बात मान लो या हार मान लो। ऐसे कम ही लोग इंडस्ट्री में हैं, जिन्होंने हार नहीं मानी और मैं उनमें से एक हूं।

मुझे कई बार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मिलने के लिए बुलाया करते थे और गलत तरीके से छुआ करते थे। वो लोग हाथों को दबाकर कहते थे कि मुझे हीरो से दोस्ती करनी पड़ेगी। ईशा ने बताया कि जब मैं 23 साल की थी, तो एक ए लिस्ट एक्टर ने मुझसे अकेले में मिलने के लिए कहा, मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना, क्योंकि उसके बारे में अफवाहें थीं कि वह दूसरी एक्ट्रेस के साथ संबंध रखता है। उसने कहा कि उसके बारे में पहले से ही विवाद हैं और कर्मचारी अफवाहें फैलाते हैं, लेकिन मैंने मना कर दिया और उससे कहा कि मैं अकेली नहीं आ सकती।

ईशा ने हिंदी सहित विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में किया है काम

ईशा ने आगे कहा कि उस समय उस हीरो पर बेवफाई का आरोप लगाया जा रहा था, इसलिए उसने मुझे अपने स्टाफ को छोड़कर उससे मिलने के लिए कहा। उस बड़े हीरो ने मुझसे कहा कि अगर बॉलीवुड में टिककर रहना चाहती हो तो मिलनसार बनकर रहना ही पड़ेगा। फिर मैंने प्रोड्यूसर को फ़ोन किया और कहा कि मुझे प्रतिभा और लुक के कारण चुना गया है और अगर इससे मुझे अच्छा काम मिल सकता है, तो यह काफी अच्छा है।

बता दें कि ‘इश्क समुंदर’ और ‘खल्लास’ जैसे गानों के लिए आज भी ईशा को याद किया जाता है। गौरतलब है कि ईशा ने 90 के दशक में बतौर मॉडल करिअर की शुरूआत की थी। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया है। वहीं कुछ हिट फिल्मों में ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘हम तुम’, ‘गायब’, ‘डॉन’, ‘डार्लिंग’ और ‘36 चाइना टाउन’ का नाम शामिल है।