PM मोदी-शाह और राहुल समेत इन नेताओं ने ऐसे दी इरफान को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। उन्हें खोने के गम की वजह से पूरे देश में शोक की लहर है। कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की निगरानी में ऐक्टर के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। उन्हें अंधेरी के यारी रोड, वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया जाने को लैकर तैयारी पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहद ही सीमित लोगों की उपस्थिति में इरफान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर मीडिया की भीड़ पर भी मुंबई पुलिस की तगड़ी निगरानी होगी। कोरोना को लेकर भीड़ से बचने को लेकर मुंबई पुलिस की तैयारी शुरू हो चुकी है। इरफान खान के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की, मीडिया की और इंडस्ट्री के बाकी लोगों की उपस्थिति को लेकर मुंबई पुलिस की इजाजत नहीं है।

इरफान के निधन पर जहां पूरा बॉलीवुड गमगीन है वहीं देश के नेताओं ने भी उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य बड़े नेताओं ने इरफान खान के योगदान को याद किया।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है। अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों को वह सांत्वना देते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

यादें / दूध वाले की बेटी से हुआ था इरफान को पहला प्यार, इस वजह से हुआ ब्रेकअप
जयपुर / जब थियेटर के ऑफिस में पहुंचकर इरफान बोले थे- मुझे एक्टिंग करनी है

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे, उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है।

- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। अमित शाह ने लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर से काफी दुख पहुंचा। वो एक शानदार अभिनेता थे, जिनकी कला ने दुनियाभर में उनका नाम करवाया। वह भारत की फिल्म इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा था। उनके निधन के साथ देश ने एक शानदार अभिनेता को खोया है।

- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘इरफान खान के निधन की खबर सुन काफी दुख हुआ। वह एक शानदार अभिनेता थे, जो वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

- राहुल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इरफान को श्रद्धांजलि दी। अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘इरफान खान के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। वो हमारे वक्त के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनका काम हमेशा याद रखा जाए’

- बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इरफान खान के निधन पर लिखा, 'बॉलीवुड व हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने वाले सदाबहार अभिनेता इरफान खान का मात्र 54 साल की उम्र में ही आज निधन की खबर अति-दुःखद है। अपने अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित करने वाले इरफान के परिवार व देश-दुनिया में उनके फैन्स को कुदरत इस दु़ःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।'

- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुख देने वाली है। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।

- इरफान खान के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रथा ,हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता, मेरे दोस्त इरफ़ान का यूं जाना तोड़ गया। “रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई ! इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी, यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई...!”

- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इरफान के निधन पर लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री ने आज एक मेहनती और शानदार अभिनेता को खो दिया है। इरफान ने सच को स्वीकार किया और मुश्किलों का सामना किया।

बता दे, इरफान खान का पार्थिव शरीर अस्पताल से कब्रिस्तान पहुंच गया है और रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 5 बजे के आस-पास अंतिम संस्कार होगा।