सुपरस्टार आमिर खान हाल ही अपनी जन्मदिन पार्टी और नई गर्लफ्रेंड को लेकर लाइमलाइट में रहे। आमिर ने होली के दिन 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। अब आमिर की बेटी आयरा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आयरा अपने पिता से मिलती हैं और कार में आकर रोने लगती हैं। रोती हुई आयरा को देख फैंस चिंतित हो गए। वे इसका असल कारण जानना चाह रहे हैं और तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। दरअसल आयरा पिता की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाई थीं। बताया गया कि वह बाहर गई हुई थीं।
इसके बाद अब आयरा ने आमिर से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद आयरा काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। हालांकि आयरा इसे पैपराजी से छिपाना चाहती थीं और चुपचाप कार में जाकर बैठ गईं लेकिन रोती हुई आयरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि आयरा, आमिर से कुछ कह रही हैं। आमिर मुड़कर उन्हें बुलाते हैं। आयरा हाथ से इशारे कर कुछ बात करती हैं।
आमिर फिर आयरा को गले लगाते हैं और उन्हें कार में बैठाते हैं। इसके बाद आमिर अपनी कार में बैठ गए। आयरा मायूस दिखती हैं। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट, पैंट और जूते पहने थे। आमिर नीली टी-शर्ट, डेनिम्स और सफेद स्नीकर्स में जंच रहे थे। बता दें कि आमिर ने पार्टी में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट से भी मिलवाया था। बेंगलुरु की रहने वाली गौरी एक 6 साल के बच्चे की मां हैं। आमिर और गौरी बीते कुछ समय से दोस्त थे और बाद में रिलेशनशिप में आ गए। आयरा की बात करें तो पिछले साल जनवरी में उनकी शादी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ हुई थी। इस मौके पर आमिर की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी मौजूद थीं।
डांस शो ‘हिप हॉप सीजन 2’ के दौरान एक कंटेस्टेंट की हरकत पर भड़कीं मलाइका अरोड़ाएक्ट्रेस व मॉडल मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक लड़के पर भड़कती दिख रही हैं। दरअसल मलाइका इन दिनों अमेजन एमएक्स प्लेयर के डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप सीजन 2’ में जज की भूमिका निभा रही हैं। इस शो के एक एपिसोड के दौरान एक लड़के पर मलाइका काफी गुस्सा हो जाती हैं। उत्तर प्रदेश के नवीन शाह शो में ऑडिशन के लिए आए। डांस के दौरान उन्होंने मलाइका को देखकर आंख मारी और कई अश्लील इशारे किए।
ये देख मलाइका को गुस्सा आ गया। मलाइका ने उसे फटकार लगाते हुए कहा, “मुझे अपनी मां का फोन नंबर दो। 16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है सीधे मेरी तरफ देखकर, आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस कर रहा है।” मलाइका की बात सुनकर कंटेस्टेंट सिर झुका लेता है। शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी मलाइका का सपोर्ट करते हैं। एक कंटेस्टेंट कहता है, “जस्टिफाई था उसे डांटना, उसकी उम्र ही क्या है अभी ये सब करने की और वो किसके सामने ये सब कर रहा है।”
मलाइका के सह-जज रेमो डिसूजा ने जल्द ही स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाया और मज़ाक में प्रतियोगी से पूछा कि क्या वह अपनी मां या अपने पिता की तरह है। उल्लेखनीय है कि मलाइका का पिछले साल एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया था। दोनों 5 साल से भी ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहे। मलाइका एक्टर व फिल्ममेकर अरबाज खान से तलाक के बाद अर्जुन को डेट करने लगी थीं।