India’s Got Latent: गलती सभी से होती है...वह एक अच्छा इंसान है, समय रैना के सपोर्ट में आए अली गोनी

कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) को लेकर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस शो के एक हालिया एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के कारण बवाल मचा हुआ है। इस विवाद के चलते समय को अपनी ओर से शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटाने पड़े हैं। जहां एक ओर समय और रणवीर के खिलाफ लोग गुस्से में हैं, वहीं कुछ सितारे समय रैना का समर्थन भी कर रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम टीवी एक्टर अली गोनी का है।

अली गोनी ने इस मुद्दे पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि समय को माफ किया जाना चाहिए। अली ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “समय को ‘लेटेंट’ के सारे एपिसोड हटाने के लिए मजबूर करना सही नहीं था... वह एक एपिसोड हटाना चाहिए था, बस... उसने शो को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। कुछ दिन पहले तक लोग उसकी तारीफ कर रहे थे, अब सब उसके खिलाफ हो गए हैं। यह सही नहीं है।” इसके अलावा अली का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि “समय ने सॉरी कहा होगा, और एपिसोड हट भी गया, तो ठीक है। सभी से गलती होती है, और समय भी हमें एंटरटेन करता आया है। वह एक अच्छा इंसान है।”

30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इंडियाज़ गॉट लेटेंट में जूरी सदस्य रहे कई सितारों की लिस्ट में रफ़्तार, बादशाह, सिद्धांत चतुवेर्दी, राखी सावंत, टोनी कक्कड़, तन्मय भट्ट, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नाम भी शामिल हैं। समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस इन सभी के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। अब तक रणवीर और अपूर्वा का बयान दर्ज किया जा चुका है, और अपूर्वा से 2 घंटे तक पूछताछ की गई है।

इंडियाज़ गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड हुए डिलीट

समय रैना के शो के पिछले एपिसोड में रणवीर, आशीष चंचलानी के साथ अपूर्वा भी मौजूद थे। अपने साफ-सुथरे इमेज के लिए मशहूर रणवीर ने शो में मां-बाप और परिवार के बारे में एक अश्लील टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। साइबर क्राइम ने समय रैना के सभी एपिसोड को डिलीट करने का आदेश दिया, जिसके बाद समय ने अपने यूट्यूब चैनल से पूरे शो के एपिसोड हटा दिए।