Indian Idol : सवाई भाट का नागौर में जोरदार स्वागत, इन दो के जैसे दोहरा नहीं पाए करिश्मा

दो दिन पहले रविवार को सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग शो इंडियन आइडल-12 में राजस्थान के गायक सवाई भाट का सफर थम गया। हालांकि सोशल मीडिया पर सवाई को एलीमिनेट करने से नाराजगी जताई गई है और इसे टीआरपी का फंडा बताया गया। सवाई मंगलवार को अपने गृह जिले नागौर पहुंचे। वे डीडवाना में अपने ननिहाल भी गए, जहां उनके लिए पलक-पावड़े बिछा दिए गए।

सवाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पूरे राजस्थानवासियों और संगीत प्रेमियों की दुआओं और परिवारजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं। अब संगीत साधना से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मैं अपने सपनों को पूरा करके ही रहूंगा। सवाई नागौर में मकराना स्थित गांव गच्छीपुरा के रहने वाले हैं। इनका बचपन ननिहाल डीडवाना में बीता।

एक साधारण परिवार में जन्मे और गरीबी में पले-बढ़े सवाई इंडियन आइडल से जबरदस्त मशहूर हो गए हैं। देश-दुनिया में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है। कहा जा सकता है कि वे फर्श से अर्श तक पहुंच गए। हालांकि उन्हें और उनके चाहने वालों को इस बात का मलाल है कि वे विजेता नहीं बन पाए। पूर्व में लगभग उनके जैसे हालत से ही गुजरने वाले और करीब-करीब वैसी ही शैली में गाने वाले दो कंटेस्टेंट को ट्रॉफी चूमने का मौका मिला था।

जी हां वर्ष 2018 में आए इंडियन आइडल-10 के विजेता सलमान अली और 2019 में 11वें सीजन के विनर सनी हिन्दुस्तानी रहे थे। इन दोनों को दर्शकों का असीम प्यार मिला। सवाई, सलमान और सनी की बात करें तो तीनों की आवाज एक विशेष शैली के गानों पर ही फबती है। सलमान और सनी बॉलीवुड में अपना करिअर शुरू कर चुके हैं और उम्मीद है कि सवाई भी जल्द ही प्लेबैक सिंगर के रूप में लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।