Indian Idol-12 : रणधीर को याद आए भाई, कंटेस्टेंट्स पहुंचे मनीष के शोरूम, साथ गाएंगे उदित-आदित्य

सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 में शनिवार को एक्टर रणधीर कपूर गेस्ट जज के रूप में पहुंचे। इस दौरान कंटेस्टेंट पवनदीप राजन की प्रस्तुति पर रणधीर की आंखों में आंसू आ गए। पवनदीप ने राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का गाना 'जीना यहां मरना यहां' गाया। तब बैकग्राउंड में रणधीर, राजीव व ऋषि और उनके पिता राज कपूर की तस्वीरें फ्लैश हुईं। ये देख 74 वर्षीय रणधीर भावुक हो गए।

उन्होंने कहा कि इससे यादें ताजा हो गईं और इन तस्वीरों ने मुझे मेरे उन भाइयों की याद दिला दी जो हाल ही में हमें छोड़कर चले गए। वे जहां भी हैं, मुझे आशा है कि खुश और सुरक्षित हैं। शुक्रिया पवन ये श्रद्धांजलि देने के लिए। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर का निधन हो गया था। उनकी मृत्यु के कुछ समय बाद ही राजीव कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।

मनीष ने फोटो शेयर कर शो की टीम को कहा थैंक्स

इंडियन आइडल-12 के मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू कर दी है। 15 अगस्त को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। फिनाले से पहले हर कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत कर रहा है। एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सभी 6 कंटेस्टेंट पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सयाली कांबले, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश व निहाल तोरो मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो मनीष के शोरूम की है। मनीष ने सेल्फी लेते हुए इस फोटो को शेयर किया है। मनीष ने लिखा कि मेरा पूरा बचपन फिल्मों का दीवाना रहा है.... जब ये सभी युवा और टैलेंटेड सिंगर्स उन सभी गानों को गाते हैं... मुझे बहुत अच्छा लगता है। मनीष ने शो की पूरी टीम को इन सभी कंटेस्टेंट्स को उनके स्टोर में भेजने के लिए धन्यवाद कहा है।


बाप-बेटे दोनों गाएंगे एक-दूसरे के गाने

इंडियन आइडल को सिंगर आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। फाइनल वाले दिन उदित नारायण और आदित्य साथ में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। बाप-बेटे के बीच जुगलबंदी देखने को मिलेगी। सरप्राइज ये रहेगा कि आदित्य पापा के हिट गाने (पापा कहते हैं, जादू तेरी नजर, पहला नशा) और उदित बेटे के गाने (ततड़ ततड़, इश्किया ढिश्किया) गाकर एंटरटेन करेंगे। आदित्य ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा कि फिनाले में ढेर सारी परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी, लेकिन मेरे लिए मेरी फेवरेट परफॉर्मेंस अपने पिता के साथ होने वाली है, जब हम दोनों साथ में गाएंगे। वो मेरे गाने गाएंगे और मैं उनके। सभी टॉप 15 कंटेस्टेंट्स भी परफॉर्म करेंगे।